21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UGC NET 2024 Re-Exam सिटी इंटिमेशन स्लिप हुआ जारी, यहां से करें चेक

UGC NET 2024 Re-Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा आयोजित किए जा रहे UGC NET परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी गई है. यहां देखें चेक करने का प्रोसेस.

UGC NET 2024 Re-Exam: UGC NET 2024 परीक्षा 21 अगस्त 2024 से दुबारा शुरू हो रही है.इससे पहले आयोजित हुई UGC NET परीक्षा पेपर लीक विवादों के बीच रद्द कर दी गई थी.दुबारा आयोजित हो रहे UGC NET परीक्षा 2024 के लिए लाखों की संख्या में अभ्यर्थी एडमिट कार्ड 2024 पर अपडेट्स का इंतजार कर रहे हैं हालाकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) के द्वारा UGC NET परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी गई है.NTA के द्वारा जल्द ही UGC NET एडमिट कार्ड 2024 भी जारी कर दी जाएगी.उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in. से UGC NET जून परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं.

NTA जल्द ही जारी करेगा यूजीसी नेट जून 2024 एडमिट कार्ड

UGC NET 2024 परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन विवरण में एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और पासवर्ड का दर्ज करना होगा.आपको बता दें यूजीसी ने इसके ल‍िए एक अधिसूचना भी जारी क‍िया है, जिसके अनुसार “एनटीए अब 28, 29 और 30 अगस्त 2024 और 02, 03 और 04 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाली यूजीसी-नेट जून 2024 के लिए परीक्षा शहर के अलॉटमेंट के लिए अग्रिम सूचना प्रदर्शित कर रहा है. यूजीसी के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में यह भी बताया गया है की “उम्मीदवार कृपया ध्यान दें कि यह परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड नहीं है. यह उम्मीदवारों की सुविधा के लिए परीक्षा केंद्र के शहर के अलॉटमेंट के लिए अग्रिम सूचना है. यूजीसी-नेट जून 2024 का एडमिट कार्ड बाद में जारी किया जाएगा.”

Also Read: MHT CET ने CAP राउंड 1 की Counselling का सीट आवंटन रिजल्ट किया जारी, देखें डिटेल

UGC NET 2024 Re-Exam: 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित हो रही है यूजीसी नेट परीक्षा

NTA के द्वारा एडम‍िट कार्ड जारी किए जाने की तारीख की घोषणा अब तक नहीं की गई है.ऐसी उम्मीद की जा रही है पहले की तरह ही परीक्षा से 3-4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे, फिलहाल NTA ने उम्मीदवारों को परीक्षा शहर की सूचना सिटी इंटिमेशन स्लिप के माध्यम से दे दी है.UGC NET परीक्षा 83 विषयों के लिए आयोजित किए जा रहे हैं. परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 के बीच आयोजित की जाएगी. 2 अगस्त 2024 को यूजीसी के द्वारा जारी किए गए सार्वजनिक सूचना के मुताबिक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की वजह से 26 अगस्त की परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है बाकी परीक्षाएं अपने मूल समय और तारीख पर ही आयोजित किए जाएंगे.लेटेस्ट अपडेट्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें.

UGC NET 2024 Re-Exam: ऐसे चेक करें सिटी इंटिमेशन स्लिप

•सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in. को ओपन करें.

•मुख्यपृष्ठ पर UGC NET JUNE 2024 सिटी इंटिमेशन लिंक पर क्लिक करें.

•ओपन हुए नए पेज पर मांगें गए क्रेडेंशियल में अपना आवेदन नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

•आपकी UGC NET 2024 परीक्षा सिटी स्लिप आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.

•डिटेल्स चेक करें और डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें.

Also Read: NIRF RANKING 2024: एम्स, नई दिल्ली बना भारत का टॉप मेडिकल कॉलेज, यहां देखें टॉप 10 कॉलेजों की लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें