21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में बनेंगे 47 नए स्वास्थ्य उपकेंद्र, जनवरी 2025 तक बन जाएगी मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क

भागलपुर जिले में कुल 47 नए स्वास्थ्य उपकेंद्रों के निर्माण का प्रस्ताव राज्य मुख्यालय को सौंप दिया गया है. 4000 करोड़ की लागत से बन रहे मुंगेर-मिर्जा चौकी का निर्माण जनवरी 2025 तक पूरा हो जाएगा. ये बातें श्रम संसाधन विभाग के मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कही.

Bihar News: श्रम संसाधन विभाग के मंत्री और भागलपुर जिले के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने गुरुवार को 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कहा कि विधानसभा और विधान परिषद सदस्यों द्वारा जिले में कुल 47 नए स्वास्थ्य उपकेंद्रों के निर्माण का प्रस्ताव राज्य मुख्यालय को सौंपा गया है. जिले में फिलहाल 19 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, तीन अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, तीन सीएचसी निर्माणाधीन हैं. नवगछिया अनुमंडल में एएनएम स्कूल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जिसमें अक्टूबर माह से शिक्षण कार्य शुरू हो जाएगा. करीब 4 हजार करोड़ की लागत से बन रहे मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क का निर्माण करीब 50 फीसदी पूरा हो चुका है. इस परियोजना को जनवरी 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है.

मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी को किया सम्मानित

मंत्री ने अपने संबोधन में जिले की प्राय: सभी विभागों में संचालित योजनाओं की उपलब्धि बतायी. इससे पहले संतोष कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया और परेड की सलामी ली और एसएसपी आनंद कुमार के साथ परेड का निरीक्षण किया. समारोह में उपस्थित भागलपुर के स्वतंत्रता सेनानी नित्यानंद राय झा को मंत्री ने शाॅल ओढ़ा कर और पौधा देकर सम्मानित किया.

आयुक्त व डीएम ने फहराया झंडा

प्रमंडलीय कार्यालय में आयुक्त दिनेश कुमार ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर डीआइजी विवेकानंद, डीएम व एसएसपी सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. अपने आवासीय कार्यालय व समाहरणालय में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने झंडोत्तोलन किया. समाहरणालय के मुख्य द्वार के समीप स्थित समाहरणालय के तत्कालीन सिरिस्तेदार व महान समाज सुधारक राजा राममोहन राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में बड़ा घोटाला, फर्जी हस्ताक्षर वाले नॉन ज्यूडिशियल स्टांप पर हो रही जमीन की खरीद-बिक्री

टीएमबीयू का है गौरवशाली अतीत, मिलजुलकर बनायेंगे बेहतर भविष्य : कुलपति 

टीएमबीयू के प्रशासनिक भवन और कुलपति के आवासीय कार्यालय में वीसी प्रो जवाहर लाल ने झंडोत्तोलन किया. उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सभ्य समाज और राष्ट्र का निर्माण करता है. घोषणा में कहा कि शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों के प्रमोशन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. आइआरपीएम के नये भवन बनाने के अतिरिक्त अन्य जर्जर भवनों की मरम्मती, टीएनबी लॉ कॉलेज में लोगों को निशुल्क लीगल एडवाइज देने की व्यवस्था, पीजी मनोविज्ञान विभाग में मेंटल साइकोलॉजिकल सेंटर बनाने की दिशा में पहल जैसे कार्य किये जा रहे हैं. इस अवसर पर कुलपति को एनसीसी कैडेटों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

ये वीडियो भी देखें:

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें