दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है.
विस्तार में
दिल्ली विश्वविद्यालय में दिल्ली हिंदू कॉलेज और PGDAV कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. इस भर्ती के तहत कल 20 पदों पर वैकेंसी जारी कि गई है. आवेदनकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जो कैंडीडेट्स इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं वे 24 अगस्त व 26 अगस्त से पहले आवेदन कर लें. आवेदन की अंतिम तिथि 24 अगस्त 2024 निर्धारित किया गया है.
पात्रता मापदंड
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदक को पोस्ट ग्रेजुएशन के डिग्री के साथ साथ नेट और पीएचडी का डिग्री होना आवश्यक है.
भर्ती विवरण
जो कैंडीडेट्स इस भर्ती प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे संबंधित वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई. आवेदन की अंतिम तिथि 24 अगस्त 2024 निर्धारित किया गया है. असिस्टेंट प्रोफेसर के पोस्ट पर भर्ती के लिए कुल 20 पदों पर वैकेंसी जारी कि गई है.
आवेदन शुल्क
वर्ग | आवेदन शुल्क |
यूआर | 500 रुपये |
ओबीसी | 500 रुपये |
ईडब्ल्यूएस | 500 रुपये |
एससी | कोई शुल्क नहीं |
एसटी | कोई शुल्क नहीं |
दिव्यांग | कोई शुल्क नहीं |
महिलाएं | कोई शुल्क नहीं |
आवेदन कैसे करें-
- 1. सबसे पहले DU के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- 2. इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- 3. आवेदन पत्र में दिए गए सभी विवरणों को सावधानी पूर्वक भरें.
- 4. अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रासंगिक प्रमाणपत्र सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
- 5. अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- 6. सफलतापूर्वक जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट लें.
अभ्यर्थियों को यह सलाह दिया जाता है कि अधिक जानकारी के लिए संबंधित वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन का अवश्य जांच कर लें.
also read- ITBP Recruitment 2024 : इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस में कांस्टेबल की पदों के लिए आवेदन शुरू