22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में पर्ची काउंटर पर भिड़े मरीज, दवा लेने के लिए मारपीट पर उतारू

मुजफ्फरपुर में डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से सदर अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है. आलं कुछ ऐसा है कि यहां पर्ची और दवा काउंटर पर मरीज एक दूसरे से भीड़ जा रहे हैं.

Bihar News: मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल के ओपीडी में शुक्रवार को मरीजों की भारी भीड़ उमड़ी. एसकेएमसीएच में डॉक्टरों की हड़ताल के कारण मरीजों ने सदर अस्पताल का रुख किया. भारी भीड़ के कारण एक तरफ जहां पर्ची बनवाने को लेकर मरीज और गार्ड के बीच कहासुनी हुई.

दवा लेने के लिए भीड़ गई दो महिला

दूसरी तरफ दवा लेने को लेकर दो महिला मरीज आपस में भिड़ गईं. पर्ची काउंटर और दवा काउंटर पर मरीज एक-दूसरे से लड़ने को तैयार थे. इस बीच ओपीडी में अफरातफरी मच गई. मरीज बरामदे से नीचे उतर आए. हंगामा देख पूछताछ काउंटर पर खड़ी एएनएम ने दोनों महिलाओं को समझाकर शांत कराया. हालांकि इस दौरान करीब आधे घंटे तक दवा काउंटर पर दवा वितरण ठप रहा.

पर्ची कटाने के लिए उलझे मरीज

इधर पर्ची काउंटर पर गार्ड की ओर से लाइन में लग पर्ची कटाने की बात कहने पर मरीज उलझ गये. मरीज को कहना था कि गार्ड के कारण ही बीच में से लाइन में घुस मरीज पर्ची कटा लेते हैं. इस कारण लाइन लंबी होती जाती है और जो जहां है वहीं खड़े रह जाते हैं.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में बड़ा घोटाला, फर्जी हस्ताक्षर वाले नॉन ज्यूडिशियल स्टांप पर हो रही जमीन की खरीद-बिक्री

समझिए क्या है पूरा माजरा

जानकारी के अनुसार अखाड़ाघाट की मनोरमा देवी दवा लेने के लिये लाइन में लगी थी. इसी बीच सादपुरा की रहने वाली रेहाना खातून इमरजेंसी की बात कह दवा का पुर्जा काउंटर के अंदर दे दी. जिसके बाद पहले से लाइन में लगी मनोरमा देवी ने पुर्जा को लेकर फार दिया. इसी बात पर दोनों उलझ गयी.

रेहाना खातून का कहना था कि उसका बच्चा इमरजेंसी में इलाज कराने आया है, जिसके बाद डॉक्टर ने दवा तुरंत खिलाने की बात कहीं हैं. इधर मनोरमा देवी ने कहा कि वह आधे घंटे से इस काउंटर पर दवा लेने के लिए खड़ी हैं. ऐसे में हर किसी को इमरजेंसी रहती हैं. हालांकि इस दौरान अन्य मरीज जो दवा लेने के लिये लाइन में लगे थे, उन्होंने भी विरोध जताना शुरू कर दिया. गार्ड के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और दवा वितरण शुरू हुआ.

ये वीडियो भी देखें:

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें