16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया के विकास को नया आयाम देने के संकल्प के साथ मना देश की आजादी का जश्न

प्रमंडलीय आयुक्त संजय दुबे ने किया झंडोत्तोलन

मुख्य समारोह स्थल पर प्रमंडलीय आयुक्त संजय दुबे ने किया झंडोत्तोलन समारोह में उपस्थित शहरवासियों में दिखा अमृत महोत्सव का जोश और जज्बा

पूर्णिया. प्रमंडल के विकास को नया आयाम देने के संकल्प के साथ देश की आजादी का जश्न मनाया गया. मुख्य समारोह स्थल इंदिरा गांधी स्डेडियम में प्रमंडलीय आयुक्त संजय दुबे ने झंडोत्तोलन किया. झंडोत्तोलन करते हुए उन्होंने सबसे पहले स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले वीर सपूतों को नमन किया. इस मौके पर उन्होंने विकास के लिए जिला प्रशासन के प्रयासों और अब तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का परिणाम है कि आज पूर्णिया निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है. उन्होंने क्रमवार रूप से सभी योजनाओं की चर्चा की और कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन के क्रम में आम अवाम का पूर्ण सहयोग मिला है. आने वाले दिनों में हम सबको विकास की इसी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ते जाना है. इससे पहले उन्होंने पैरेड की सलामी ली. इस अवसर पर विधायक विजय खेमका, महापौर विभा कुमारी, पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआइजी विकास कुमार, जिलाधिकारी कुंदन कुमार, एसपी उपेंन्द्र नाथ वर्मा, डीडीसी साहिला समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे. इस मौके पर किलकारी बच्चों देशभक्ति पर मनमोहक प्रस्तुति दी.

सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय एवं संस्थानों में लहराया तिरंगा

पूर्णिया. स्वतंत्रता दिवस समारोह के पावन अवसर पर जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों एवं संस्थानों में तिरंगा लहराया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी. पूर्णिया प्रमंडलीय कार्यालय में 10.30 बजे प्रमंडलीय आयुक्त संजय दुबे, समाहरणालय परिसर में डीएम कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा, जिला परिषद कार्यालय में अध्यक्ष वहीदा सरवर, नगर निगम में महापौर विभा कुमारी ने झंडोत्तोलन किया. विकास भवन में डीडीसी साहिला, चकबंदी कार्यालय में अपर समाहर्ता रवि राकेश, अनुमंडल कार्यालय सदर में एसडीओ राकेश रमण ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. पुलिस लाइन में एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. पूर्णिया. विधायक जनसंपर्क कार्यालय गुलाबबाग में सदर विधायक विजय खेमका ने एवं महात्मा गांधी सेवा सदन में उप महापौर पल्लवी गुप्ता ने ध्वजारोहण किया तथा सभी देश भक्तों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.राजेन्द्र बाल उद्यान एवं टाउन हॉल स्थित शहीद स्मारक पर अध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा, झंडोत्तोलन किया. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के एकेडमिक विभाग में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. गौरीकांत मिश्रा, अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने अधीक्षक कार्यालय में, जीएमसीएच स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार कनौजिया ने झंडोत्तोलन किया.जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में डीईओ शिवनाथ रजक, सहयोग संस्थान में अध्यक्ष डॉक्टर अजित कुमार सिंह, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सरिता राय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. वहीं नगर निगम क्षेत्र के पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्र के सरकारी विद्यालय में झंडारोहण किया. जबकि मौसम कार्यालय में प्रभारी दिनेश कुमार भारती ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

राष्ट्र भक्ति के जज्बा के साथ मना स्वतंत्रता दिवस, स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को किया नमन

पूर्णिया. देशभक्ति का जज्बा और जश्न के माहौल के बीच स्वतंत्रता दिवस समारोह सम्पन्न हुआ. अमूमन हर महकमे के लोगों ने इस मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को नमन किया. इस अवसर पर कला भवन में प्रबंधन परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष डा. डी.राम ने ध्वज फहराया. सांसद पप्पू यादव के अर्जुन भवन कार्यालय में इसराइल आजाद, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा के कार्यालय में सेवानिवृत शिक्षक बिहारी लाल उरांव, पूर्व सांसद उदय सिंह के कार्यालय में शोभा कानत महतो, भाजपा कार्यालय में पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, राजद कार्यालय में पार्टी के जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार दास, राजद महानगर कार्यालय में जिलाध्यक्ष सबी अहमद, मरंगा स्थित पार्टी कार्यालय में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से) के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने झंडोत्तोलन किया. मिल्लिया कॉन्वेंट इंग्लिश स्कूल में ट्रस्ट के निदेशक डॉ असद इमाम, ब्राइट कैरियर स्कूल में निदेशक गौतम सिन्हा, गुलाबबाग बाल गंगा भारती स्कूल में निदेशक राजेश झा, किडजी जानी किड्स स्कूल में निदेशक त्रिदीप दास, एसके मिशन स्कूल में निदेशक अजय सिन्हा ने झंडात्तोलन किया.

महापौर ने झंडोतोलन कर अमर शहीदों को किया नमन

पूर्णिया. 78 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महापौर विभा कुमारी ने नगर निगम में झंडोतोलन किया एवं अमर शहीदों को नमन किया. मौके पर उपस्थित नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त, उप महापौर, वार्ड पार्षद, पार्षद प्रतिनिधि एवं नगर निगम परिवार के सदस्यों को उन्होंने 78वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.इसके बाद महापौर विभा कुमारी ने खुश्कीबाग पेट्रोल पंप पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. तत्पश्चात महापौर विभा कुमारी ने अपने कप्तानपाड़ा, खुश्कीबाग स्थित कार्यालय में झंडोतोलन किया. इस मौके पर मुख्य रूप से नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह, उप नगर आयुक्त पंकज कुमार, सिटी मैनेजर पवन कुमार पवन, उप महापौर पल्लवी गुप्ता, समाजसेवी जितेंद्र यादव सहित सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चे व स्थानीय लोग मौजूद थे.

उपमहापौर ने महात्मा गांधी सेवा सदन में किया झंडोत्तोलन

पूर्णिया. नगर निगम उपमहापौर पल्लवी गुप्ता एवं समाजसेवी अरविंद कुमार उर्फ भोला साह आमंत्रित मुख्य अतिथि के तौर पर इंदिरा गांधी स्टेडियम, जिला भाजपा कार्यालय, टाउन महिला थाना के झंडोत्तोलन कार्यक्रम में हिस्सा लिया.इन सभी कार्यक्रमों के बाद शहर के एकमात्र महात्मा गांधी सेवा सदन में उप महापौर पल्लवी गुप्ता ने झंडोत्तोलन किया.इस अवसर पर महात्मा गांधी सेवा सदन के अध्यक्ष एवं समाजसेवी अरविंद कुमार उर्फ भोला साह, महात्मा गांधी सेवा सदन के संरक्षक डॉक्टर ओ पी साहा, सह संरक्षक श्री महेश प्रसाद साह, पूर्णिया वैश्य महासभा महिला मोर्चा की अध्यक्षा आरती जयसवाल सहित सैकड़ो गांधी सेवा सदन के सदस्य उपस्थित रहे.

नूतन गुप्ता ने किया झंडात्तोलन

पूर्णिया. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन एवं पटेल नर्सिंग कॉलेज में कॉलेज की निदेशिका नूतन कुमारी उर्फ नूतन गुप्ता ने झंडात्तोलन किया. इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाल कर देशभक्ति के नारे लगाए. इस दौरान कॉलेज परिसर को सजाया गया था. इस मौके पर कॉलेज के चेयरमैन पंकज कुमार निराला ने भी शहीदों को नमन करते हुए उनके मार्गों पर चलने की अपील की. इस मौके पर कॉले्ज के प्रिंसिपल एवं अन्य कर्मी मौजूद थे.

सदर विधायक विजय खेमका ने किया ध्वजारोहण

पूर्णिया. विधायक जनसंपर्क कार्यालय गुलाबबाग में सदर विधायक विजय खेमका ने ध्वजारोहण किया तथा सभी देश भक्तों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनायें दी. गुलाबबाग सिनेमा हॉल रोड स्थित महादलित टोला में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में सदर विधायक विजय खेमका शामिल हुए. महादलित टोला में आयोजित कार्यक्रम में जामिया देवी ने झंडोत्तोलन किया तथा विधायक ने महादलित बहनों भाईयों सहित उपस्थित समस्त लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनायें दी.

फोटो. 16 पूर्णिया 1- पैरेड का निरीक्षण करते प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम व एसपी

2- मंच पर झंडे को सलामी लेते प्रमंडलीय आयुक्त एवं अन्य अतिथि

3- झंडोत्तोलन में शामिल सदर विधायक विजय खेमका

4-नगर निगम कार्यालय में झंडोत्तोलन करती महापौर विभा कुमारी

5- झंडे को सलामी देती उपमहापौर पल्लवी गुप्ता

6- झंडोत्तोलन में शामिल छात्राओं के साथ निदेशिका नूतन गुप्ता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें