14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से 24 घंटे तक पूरी तरह से ठप रहेगी स्वास्थ्य सेवा, इमरजेंसी सेवा भी रहेगी बाधित

इमरजेंसी सेवा भी रहेगी बाधित

कोलकाता महिला डॉक्टर हत्याकांड

आइएमए ने सभी स्वास्थ्य संगठनों से साथ देने का किया अनुरोध

पूर्णिया. बीते दिनों कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या के साथ साथ इस घटना के विरोध में बैठे चिकित्सकों पर किये गये हमले के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने 24 घंटे के लिए कार्य बंद रखने का आह्वान किया है. आइएमए ने 17 अगस्त से शुरू हो रहे 24 घंटे के हड़ताल में जिले में सभी संगठनों स्वास्थ्य सेवा केन्द्रों, सभी स्पेशियलिटी एसोसियेशन, प्राइवेट क्लीनिकों, नर्सिंग होम, कोर्पोरेट हॉस्पिटल्स आदि से भी इस आन्दोलन में साथ देने का अनुरोध किया है. आइएमए ने सभी से शनिवार सुबह 06 बजे से लेकर रविवार सुबह 06 बजे तक के लिए सभी सेवाएं बंद रखने को कहा है. इस सम्बन्ध में आइएमए पूर्णिया के अध्यक्ष डॉ. सुधांशु कुमार ने बताया कि चिकित्सकों की जितनी भी संस्थाएं हैं, जितने भी चिकित्सक हैं सरकारी अथवा गैर सरकारी, निजी नर्सिंग होम्स संचालक हैं या व्यक्तिगत प्रैक्टिस कर रहे हैं सभी इसमें शामिल हैं. सभी का सहयोग मिल रहा है. यह पूरे भारत में किया जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि इस आन्दोलन को आम जनता का भी पूरा समर्थन मिल रहा है क्योंकि यह एक बेटी की अस्मिता का मुद्दा है देश को अपनी बेटी निर्भया के लिए आवाज उठानी है इसलिए भी इस आन्दोलन में सभी को आगे आना चाहिए.

जिले में प्रतिदिन हजारों की संख्या में पहुंचते हैं मरीज

मेडिकल हब के रूप में प्रतिष्ठित इस जिले में न केवल पूर्णिया बल्कि आसपास के सात से आठ जिलों, पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल व पड़ोसी मुल्क नेपाल तक से प्रतिदिन हजारों की संख्या में मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं. हर तरह के इलाज के इस केंद्र में एक हजार से भी ज्यादा चिकित्सक मरीजों को अपनी सेवा प्रदान करते हैं. वहीं विभिन्न सरकारी चिकित्सा केन्द्रों एवं मेडिकल कॉलेज में भी सैकड़ों की संख्या में मरीज हर दिन रोगों के उपचार के लिए आते हैं. इन सभी को अगले 24घंटे तक के लिए चिकित्सा सुविधा से महरूम होना पडेगा. हालांकि इस दौरान भर्ती मरीजों एवं इमरजेंसी सेवा आम लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगी.

बोले अधिकारी

मुख्य रूप से सभी की मांग है कि पीडिता को न्याय मिले, शान्ति पूर्ण विरोध कर रहे चिकित्सकों पर हुए हमले पर कार्रवाई हो तथा अस्पताल क्षेत्र को सुरक्षित घोषित किये जाने, केन्द्रीय स्तर से सुरक्षा के कड़े क़ानून बनाए जाने जैसी मांगों को लेकर चौबीस घंटे का विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. आम लोगों से भी अनुरोध है कि एक बेटी को न्याय दिलाने के लिए वे भी आगे आयें.

डॉ. सुधांशु कुमार, अध्यक्ष आइएमए

……………….

जिस तरह की घटना हुई है उसे न्याय दिलाने के लिए इस आन्दोलन में सभी चिकित्सकों का समर्थन है . इमरजेंसी सेवा को सुचारू रखने के लिए व्यवस्था की गयी है. सामान्य को छोड़कर आपात सेवा जारी रहेगी इसके लिए अतिरिक्त डॉक्टर्स रहेंगे. ऑपरेशन, लेबर, मेडिसिन, एम्बुलेंस की सेवा बहाल रहेगी. सभी काला फीता लगाकर अपना विरोध जता रहे हैं.

डॉ. संजय कुमार, अधीक्षक जीएमसीएच

………………..

इंडियन डेंटल एसोसिएशन ने भी किया समर्थन

पूर्णिया. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं इंडियन डेंटल एसोसिएशन बिहार राज्य के आह्वान पर आहूत एक दिवसीय बन्द का इंडियन डेंटल एसोसिएशन पूर्णिया ने पूर्ण रूप से समर्थन करने का निर्णय लिया है. 17 अगस्त दिन शनिवार को आइडीए पूर्णिया के सभी सदस्य चिकित्सा कार्यों से खुद को अलग रखेंगे. आइडीए बिहार स्टेट के अध्यक्ष डॉ अरविंद खत्री ,आइडीए पूर्णिया के अध्यक्ष डॉ मृत्युंजय कुमार झा ,सचिव डॉ गोपाल चंद्र ,मीडिया प्रभारी डॉ प्रशांत चंदन एवं आइडीए पूर्णिया के सभी सदस्यों ने आर जी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता के डॉक्टर मौमिता देवनाथ के जघन्य हत्या के प्रति गहरा रोष प्रकट किया है एवं सरकार से न्याय की मांग की है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें