14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शान से लहराया तिरंगा, वंदे मातरम की रही गूंज

गांधी मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में सूबे के परिवहन मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री शीला मंडल द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी गयी.

लखीसराय. देश का 78वां स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में सूबे के परिवहन मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री शीला मंडल द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी गयी. इसके पूर्व मंत्री द्वारा समारोह में शामिल पांचों टुकड़ियों का खुली जिप्सी में एसपी पंकज कुमार के साथ समीक्षा क्रम में परेड का निरीक्षण किया गया. जिसमें मेजर सार्जेंट के नेतृत्व में बीएमपी प्रथम, बिहार पुलिस के जवान, महिला पुलिस बल का नेतृत्व कर रही सरोज कुमारी, गाइड का नेतृत्व कर रही प्रतिमा कुमारी एवं स्काउट टीम शामिल रही. झंडोतोलन के साथ ही बालिका विद्यापीठ एवं डीएवी पब्लिक स्कूल के संगीत शिक्षक पार्थो के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी गयी. इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों, उनके परिजनों को याद कर उन्हें सम्मान देकर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ आम लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत किया जाता है. साथ ही कहा कि सात निश्चय योजना विकास का प्रतीक बन गया है. महिला आरक्षण मौन क्रांति का प्रतीक बन गया है. जबकि पंचायत में आरक्षण मिल का पत्थर साबित हो रहा है.

इसके साथ-साथ जिले के विभिन्न उपलब्धियां की चर्चा करते हुए जल संचयन एवं मनरेगा विभाग से हुई उपलब्धि की आंकड़ा प्रस्तुत कर प्रशंसा व्यक्त किया. जलवायु परिवर्तन पर रोक लगाने एवं पर्यावरण को संतुलित करने को लेकर चलाये गये जल जीवन हरियाली योजना के तहत लखीसराय जिले में जल संचय की 498 योजना स्वीकृत की गयी है. जिसमें 473 पूर्ण कर लिया गया है. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में कुआं का निर्माण कराया जा रहा है. साथ ही साथ 849 जल स्रोत को संवारने की योजना में 859 पूर्ण कर लिया गया है. 332 सोख्ता निर्माण का कार्य भी पूरा कर लिया गया है. मकान के छत पर जल संचय को लेकर ली गयी. 161 योजनाओं में से 158 पूर्ण कर लिया गया है. मनरेगा योजना से संचालित विभिन्न योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि 19 लाख 94 हजार 553 मानव दिवस का सृजन करते हुए 58 हजार 423 परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है. वन आच्छादन एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर लखीसराय जिला में एक लाख 67 हजार 200 पौधे लगाये गये हैं. जबकि 59 ग्रामीण क्षेत्रों में खेल मैदान का निर्माण किया गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना में 12925 आवास पूर्ण कर लिया गया है. इसी तरह जिले के अन्य विकास पूरक योजनाओं की चर्चा की.

शहीदों व स्वतंत्रता सेनानी के सात परिजनों को किया गया सम्मानित

इसके उपरांत स्वतंत्रता सेनानी रामदेव सिंह समेत शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानी के सात परिजनों को सम्मानित करने का कार्य भी किया गया. समारोह में सूर्यगढ़ा विधायक प्रहलाद यादव, जिलाधिकारी रजनीकांत, एसपी पंकज कुमार, एडीएम सुधांशु शेखर, एसडीपीओ शिवम कुमार, डीडीसी कुंदन कुमार, वरीय उपसमाहर्ता शशि कुमार, विनोद कुमार, ओम प्रकाश कुमार, एसडीओ चंदन कुमार आदि प्रमुख लोग शामिल रहे. जबकि मुख्य समारोह के उपरांत जिला समाहरणालय परिसर में स्थित डीएम, एसपी, डीडीसी, एसडीओ ने अपने अपने कार्यालय पर ध्वज फहराया. इसके अतिरिक्त ये लोग सुबह में ही अपने अपने आवास पर भी ध्वज फहराने का कार्य किया. इधर, व्यवहार न्यायालय परिसर में मुख्य समारोह के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा द्वारा ध्वज फहराया गया. जिला परिषद कार्यालय पर जिला परिषद अध्यक्ष अंशु कुमारी, पुलिस लाइन में एसपी पंकज कुमार, नगर परिषद कार्यालय में सभापति अरविंद पासवान, कवैया, महिला एवं टाउन थाना में थानाध्यक्षों द्वारा झंडोत्तोलन का कार्य किया गया. इसके उपरांत महादलित बस्ती में जाकर सभी प्रशासनिक पदाधिकारी बुजुर्ग महिला पुरुष द्वारा झंडोतोलन कार्य में सहभागिता दिया. इधर, सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख द्वारा तो प्रखंड अंचल एवं सीडीपीओ कार्यालय पर संबंधित पदाधिकारी द्वारा झंडोतोलन किया गया.

राजनीतिक दल व अन्य कार्यालयों में झंडोतोलन

स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपने-अपने कार्यालयों पर ध्वज फहराया. हनुमान नगर स्थित जदयू के जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष रामानंद मंडल, जिला लोजपा (रा) कार्यालय में पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेता रवि शंकर सिंह अशोक एवं जॉन मिल्टन पासवान के उपस्थिति में जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, रालोमो कार्यालय पर जिलाध्यक्ष विनोद कुमार कुशवाहा, कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश, सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्राद यादव अपने आवास पर, मुंगेर-जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक परिसर में वरीय शाखा प्रबंधक विपिन कुमार व पंकज कुमार, राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ कार्यालय में जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू, लायंस क्लब में क्लब के अध्यक्ष संजीव कुमार स्नेही, झंडोत्तोलन किया. पैक्स अध्यक्ष संघ के जिलाध्यक्ष दीगम कुमार द्वारा जमुई मोड़ कार्यालय पर झंडा फहराया गया.

सूर्यगढ़ा क्षेत्र में लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज को दी सलामी

सूर्यगढ़ा. प्रखंड क्षेत्र में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. मुख्य समारोह प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया. जहां प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. मौके पर बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप, बीपीआरओ रचित कुमार अग्रवाल, आरओ जयकांत जायसवाल, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा मो शहनेवाजूल हक, प्रशिक्षु डीएसपी सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष आकाश किशोर, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर अजय कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर भगवान राम, लोजपा नेता रवि शंकर प्रसाद सिंह अशोक सहित कई लोग मौजूद रहे. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अवर निबंधन कार्यालय में निबंधन पदाधिकारी नीरज कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. ई-किसान भवन एवं आईसीडीएस कार्यालय में बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप, सलेमपुर गांव स्थित नगर परिषद कार्यालय में मुख्य पार्षद रूपम देवी, पुलिस निरीक्षक कार्यालय में सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर अजय कुमार, सूर्यगढ़ा थाना में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष आकाश किशोर, शहीद द्वार पर समाजसेवी प्रभाकर सिंह, पटेल चौक सूर्यगढ़ा पर व्यापार मंडल सूर्यगढ़ा के अध्यक्ष प्रेम कुमार गौतम और पंकज, सीएचसी सूर्यगढ़ा में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वाईके दिवाकर, मानिकपुर थाना में थानाध्यक्ष चंदना कुमारी आदि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. मौके पर चेंबर के वरीय सदस्य ओम प्रकाश साह, सामाजिक कार्यकर्ता सजन कुमार सिंह, अजय ठाकुर, वार्ड पार्षद मोहित कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

स्कूलों में भी स्वतंत्रता दिवस की रही धूम

सूर्यगढ़ा. 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर क्षेत्र के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में समारोह पूर्वक राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. मुस्तफापुर मोड़ श्री कृष्ण नगर स्थित सूर्यगढ़ा सेंट्रल स्कूल में प्राचार्य मुकेश कुमार मिश्रा के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में स्कूल के निदेशक मनोज कुमार, अमित कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे. इधर, गौरी शंकर रोड स्थित संत मेरी इंग्लिश स्कूल में विद्यालय के प्राचार्य टिजो थॉमस द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. कटेहर गांव स्थित नेशनल सर्विंग सोसायटी ऑफ एजुकेशन स्कूल के निदेशक संजीत कुमार अंबष्टा, मध्य विद्यालय मौलानगर में एचएम जटाशंकर शर्मा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय टाल बंशीपुर में एचएम वरुण कुमार द्वारा समारोह पूर्वक राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. इधर, गरीबनगर गांव स्थित गर्वी ग्रांट ग्लोबल स्कूल में विद्यालय के निदेशक कुश राज की देखरेख में बच्चों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी.

लौह पुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण

सूर्यगढ़ा. स्थानीय बाजार के पटेल चौक पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें स्थानीय पदाधिकारियों एवं बुद्धिजीवियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी,बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप, सीओ स्वतंत्र कुमार, राजस्व अधिकारी जयकांत जायसवाल, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रचित कुमार अग्रवाल, प्रशिक्षु डीएसपी सह सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष आकाश किशोर, पुलिस इंस्पेक्टर भगवान राम, व्यापार मंडल सूर्यगढ़ा के अध्यक्ष प्रेम कुमार गौतम उर्फ पंकज, अधिवक्ता सह जद यू नेता जनार्दन मेहता, अमित पटेल, राज कपूर भाई पटेल सहित कई लोग मौजूद थे.

पिपरिया क्षेत्र में समारोह पूर्वक मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस

सूर्यगढ़ा. जिले के पिपरिया प्रखंड क्षेत्र में 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. मुख्य कार्यक्रम प्रखंड कार्यालय परिसर में हुआ. जहां प्रखंड प्रमुख लुसी देवी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. यहां कार्यक्रम में प्रभारी बीडीओ सह सीओ को प्रवीण अनुरंजन के अलावे प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि रामविलास शर्मा के अलावे स्थानीय कई जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी शामिल हुए. कई प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम में शिरकत नहीं करने की वजह से स्थानीय बुद्धिजीवियों में असंतोष देखा गया. इधर, पिपरिया थाना में थानाध्यक्ष शंभू शर्मा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. क्षेत्र के विभिन्न पंचायत कार्यालयों, सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों व सार्वजनिक स्थलों पर भी समारोह पूर्वक राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें