विभिन्न विभागों की लेंगे मदद, युवाओं व आमजन को करेंगे जागरूकमुजफ्फरपुर.स्वास्थ्य विभाग युवाओं व आमजन के बीच एचआइवी के मद्देनजर सघन जागरूकता अभियान चला रहा है. यह दो महीने तक चलेगा. जिसकी 12 अगस्त से शुरुआत भी हो चुकी है. 12 अक्टूबर को इसका समापन होगा. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने जिला स्तरीय कार्यकारी समूह की बैठक की अध्यक्षता की. इसमें जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ सीके दास ने बताया कि 4 हजार पांच सौ एचआइवी मरीज चिह्नित हुए हैं. एआरटी सेंटर भी चालू है. दो महीन के दौरान एचआइवी व एड्स से होनेवाले संक्रमण के प्रति विभिन्न विभागों के सहयोग से लोगों को जागरूक किया जाएगा. इससे जिला में संक्रमित एवं प्रभावित व्यक्तियों के साथ हो रहे भेदभाव को कम किया जा सकेगा. उनके जीवन में गुणवत्तापूर्ण सुधार भी लाया जायेगा. कंडोम, एसटीआई सेवाएं एवं एनएसीपीवी के तहत उपलब्ध सेवाओं के संबंध में भी लोगाें को जानकारी दी जाएगी.
ये कार्यक्रम कराये जायेंगे :
जिला कार्यक्रम प्रबंधक रेहान अशरफ ने बताया कि इस जागरूकता कार्यक्रम को दिशा व गति देने के लिए विभिन्न तरह की गतिविधियां कराई जायेंगी. जिनमें आरोग्य सत्र दिवस पर आईपीसी सत्र, स्कूल आउटरीच कार्यक्रम, आयुष्मान आरोग्य मंदिर के माध्यम से प्रचार-प्रसार, रेड रिबन क्लब, नेहरू युवा केंद्र संगठन, एनसीसी के सदस्य व राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से जागरूकता रैली निकालने के साथ स्कूल आउटरीच कार्यक्रम व विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में भी जागरूकता भरे कार्यक्रम कराए जायेंगे. अभियान के दौरान माध्यमिक शिक्षा विभाग, बिहार शिक्षा परियोजना, पंचायती राज विभाग, सूचना व जनसंपर्क विभाग सहित अन्य सामाजिक संस्थाएं एवं संगठन शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है