फोटो 2 नृत्य प्रस्तुत करते छात्र-छात्राएं प्रतिनिधि, ठाकुरगंज मां भारती के चरणों में हंसते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों की याद में आयोजित एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में देश भक्ति गीतों की रसधार बही. स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर ठाकुरगंज गांधी मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने अपनी कला का जलवा बिखेरा. देश भक्ति नारों के बीच आयोजित इस कार्यक्रम में हर धुन पर उपस्थित लोग झूमते रहे. इस बार शहरी क्षेत्र के स्कूली बच्चों के साथ सुदूर देहाती इलाके के बच्चों ने भी कार्यक्रम में शिरकत कर खूब तालियां बटोरी. इन बच्चों की प्रस्तुति ने लोगों का मन को मोह लिया. स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर एक से बढ़कर नृत्य कौशल का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोहा ही छोटे- छोटे बच्चों का नृत्य काफी आकर्षक रहा. इस दौरान कई सम सामयिक विषयों का चित्रण नाटक के जरिये बच्चों ने पेश किया. जिसमें सूबा बाई कन्या मध्य विद्यालय के बच्चों के द्वारा चाइल्ड लेबर पर की गई प्रस्तुति की बात हो या पोठिया के चिल्ड्रेन्स एकेडमी के द्वारा सोशल मीडिया के इस युग में युवा पीढ़ी पर पड़ते असर पर प्रकाश डाला गया. वहीं निगम शिशु तीर्थ क द्वारा प्रस्तुत शहीद मोहन नाटक को भी लोगो ने पसंद किया. इस दौरान चिल्ड्रेस एकडमी पोठिया, शिशु विधा निकेतन, निगम शिशु तीर्थ, सूबा बाई कन्या मध्य विद्यालय , आदर्श मध्य विद्यालय, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, पिकू पब्लिक स्कूल, आर के मेमोरियल के अलावे रिंकी डांस एकेडमी के बच्चों ने प्रस्तुति दी. स्वतंत्रता दिवस को लेकर आयोजित होने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रम को टर्नअप करते हुए एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक सउद आलम, पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान जिला परिषद् प्रतिनिधि मो अहमद, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष उत्तम दास, पूर्व प्रमुख मुश्ताक आलम, कौशल यादव, पूर्व मुखिया साबिर आलम, मो सालिम अहमद आदि भी मौजूद थे। वहीं मंच संचालन की भूमिका जयदीप बनर्जी और सुलिप्तो कुंडू ने निभाई तो कार्यक्रम के सफल संचालन में ठाकुरगंज क्लब के अध्यक्ष कन्हैया महतो के नेतृत्व में अमरजीत चौधरी, वासी अहमद आदि युवक सक्रिय दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है