17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुशल युवा कार्यक्रम के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वीर कुंवर सिंह कॉलोनी स्थित राज्य सरकार के सात निश्चय योजना के तहत संचालित हक केवाइपी सेंटर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

प्रतिनिधि, मुंगेर. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वीर कुंवर सिंह कॉलोनी स्थित राज्य सरकार के सात निश्चय योजना के तहत संचालित हक केवाइपी सेंटर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता संस्था के सचिव पंकज कुमार सिंह ने की. मुख्य अतिथि के रूप में मुंगेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शशि शेखर प्रसाद सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में एसोसिएशन के महासचिव रानी कुमारी, मुंगेर के लोक अभियोजक मो. शमीम एवं वरीय अधिवक्ता रंजीत सिंह थे. संस्था के सचिव ने मुख्य अतिथियों को बुके व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया. इसके बाद सचिव द्वारा बिहार सरकार के अंतर्गत संचालित 7 निश्चय योजना के कुशल युवा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी. वहीं कार्यक्रम के दौरान केवाईपी सेंटर से उत्तीर्ण कुल 30 छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. जिसमें से 5 सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी बाबुल सिंह, कुंदन कुमार, रिया कुमारी, अर्चना कुमारी तथा रीना कुमारी को प्रमाण-पत्र, मेडल तथा गिफ्ट देकर पुरस्कृत किया गया. जिसके बाद अतिथियों द्वारा मुंगेर सेंटर समन्वयक रूपा कुमारी तथा खड़गपुर सेंटर के कॉडिनेटर रीता सिन्हा, शिक्षक अमन कुमार एवं गंगा सागर को विशिष्ट कार्य के लिये सम्मानित किया गया. मौके पर मुंगेर सेंटर की शिक्षिका पिंकी कुमारी, संजना कुमारी, सरिता कुमारी, प्रीति कुमारी, खड़गपुर सेंटर की शिक्षिका श्रुति कुमारी, हीना प्रवीण, प्रतिमा कुमारी, नूतन कुमारी आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें