-गुरुवार देर रात की घटना, समस्तीपुर से ट्रेन एक्सीडेंट रिलीफ यान पहुंचा मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलखंड पर कपरपुरा के पास गुरुवार रात मालगाड़ी का पहिया ट्रैक से उतर गया. हूटर बजते ही रेलवे के अधिकारियों के बीच अफरातफरी मच गयी. मौके पर आरपीएफ की टीम के साथ मुजफ्फरपुर व समस्तीपुर के अधिकारी पहुंचे. तत्काल समस्तीपुर से ट्रेन एक्सीडेंट रिलीफ यान (एआरटी) कपरपुरा पहुंचा. काफी मशक्कत के बाद डिरेल मालगाड़ी को पटरी पर उतारा गया. इस बीच ट्रैक की जांच कर फिट पाए जाने पर रात को करीब डेढ़ बजे वहां से रवाना किया गया. इस मामले में डीआरएम समस्तीपुर, विनय श्रीवास्तव ने जांच के आदेश दिये हैं . जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर से पिपराहां तक डबल लाइन का काम तेजी से चल रहा है. इसको लेकर स्लीपर बिछाने के बाद रेल की पटरियां गिराई जा रही हैं. बीती रात कांटी थर्मल लाइन में मैटेरियल मालगाड़ी से रेल पटरियां गिराकर पीछे की जा रही थी. इसी बीच मालगाड़ी के पीछे के दो डिब्बे पटरी से उतर गये. इस बारे में सूचना मालगाड़ी के गार्ड धर्मेंद्र कुमार ने समस्तीपुर, सोनपुर रेलमंडल को दी. मौके पर आरपीएफ के एएसआइ सुधीर कुमार पहुंचे. उसके बाद समस्तीपुर से सीनियर डिविजनल इंजीनियर-3 पंकज कुमार पहुंचे. घटना से मुजफ्फरपुर-माेतिहारी लाइन पर कोई ट्रेन बाधित नहीं हुई. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कंस्ट्रक्शन कर रही एजेंसी के गतिविधियों की भी जांच होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है