Sitamarhi News : महिंदवारा थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर कोरलहिया चौक(सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच-77) के पास चेकिंग के दौरान आर्म्स व जिंदा गोली के साथ शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम तुषारचंद मुकुंद बताया है. वह मधुबनी जिले के घोघरडीहा थाना क्षेत्र के घोघरडीहा वार्ड नंबर 10 निवासी कुमर नाथ झा का पुत्र है. तलाशी के दौरान उसके एयर बैग से दो देसी कट्टा, आठ एमएम का 12 जिंदा गोली तथा मोबाइल बरामद किया गया है. सदर एसडीपीओ-1 रामकृष्णा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि महिंदवारा थाना को एक आर्म्स सप्लायर द्वारा आर्म्स से भरा झोला लेकर सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर की ओर जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. उक्त सूचना के आलोक में उसकी गिरफ्तारी को लेकर योजना तैयार की गयी.
पुलिस टीम ने कोरलहिया चौक के पास चेकिंग के दौरान उसे आर्म्स समेत गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने आर्म्स सप्लायर का काम करने तथा उक्त हथियार व गोली को बेचने के उद्देश्य से अपने एक साथी के पास मुजफ्फरपुर ले जाने की बात स्वीकारी है. साथ ही यह भी बताया है कि मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत डकैती की घटना को अंजाम देने की उनकी योजना थी. गिरफ्तार तुषारचंद मुकुंंद के विरुद्ध पूर्व में आर्म्स एक्ट के तहत कई प्राथमिकी दर्ज पाया गया है. मधुबनी जिले के घोघरडीहा थाना अंतर्गत आर्म्स एक्ट के केस में जेल भी जा चुका है. इस संदर्भ में महिंदवारा थाना में आर्म्स एक्ट समेत अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है. कार्रवाई टीम में महिंदवारा थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा, सपुअनि सुबोध कुमार, सिपाही रौशन कुमार, गुड्डु कुमार शामिल रहे.
Also Read : Sitamarhi News : पोखर में स्नान के दौरान डूबने से दो किशोरों की मौत