प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के राजकुमार पासवान, देव पासवान, मनोज ऋषि, रेणु देवी, मेघु परिहार आदि लाल कार्ड धारियों ने बताया कि 1984 में बिहार सरकार के द्वारा 1961 अधिनियम के तहत महादलित परिवार को जीवन-यापन करने तथा भरण पोषण करने के लिए लाल कार्ड जमीन दिया गया था. प्राणपुर अंचल पदाधिकारी एवं बिचौलिए के मिली भगत से महादलित लाल कार्डधारियों को कब्जा नहीं दिलाया गया. यहां तक रसीद में रकवा अंकित नहीं किया गया है. जिसको लेकर महादलित लाल कार्ड धारी 40 वर्षों से अंचल कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. सभी महादलित लाल कार्ड धारी के द्वारा लिखित में आवेदन देकर प्राणपुर अंचल पदाधिकारी से लाल कार्ड जमीन के रसीद में रकवा अंकित करने तथा दखल कब्जा दिलाने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. 21 अगस्त 2024 तक अंचल पदाधिकारी के द्वारा रकवा अंकित नहीं करने पर, आगामी 27 अगस्त को प्रखंड मुख्यालय के अंचल कार्यालय में सभी महादलित लाल कार्ड धारी परिवार के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे. इस मौके पर भाकपा के अंचल मंत्री मुसा के साथ दर्जनों महादलित महिला एवं पुरुष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है