वरीय संवाददाता, भागलपुर
कोलकाता में महिला चिकित्सक का रेप व हत्या के विरोध में इंडियन डेंटल एसोसिएशन अंग प्रदेश भागलपुर के चिकित्सकों ने केंडल मार्च निकालकर न्याय की मांग की. चिकित्सकों ने घंटाघर चौक पर प्रदर्शन किया. वहीं फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से दोषियों को सजा दिलाने की मांग की. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं इंडियन डेंटल एसोसिएशन हेड ऑफिस से निर्देश के बाद शनिवार से रविवार सुबह छह बजे तक क्लीनिक को बंद रखेंगे. प्रदर्शन में एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ संजय कुमार, सचिव डॉ शुभंकर कुमार सिंह, डॉ अभिषेक सिंह, डॉ अजय, डॉ नीरज, डॉ गीतांजलि, डॉ वंदना, डॉ अमृता, डॉ पंकज, डॉ अमित, डॉ प्रमोद, डॉ प्रशांत, डॉ राज कमल, डॉ आरिफ, डॉ शुभम, डॉ शुभम दत्त, डॉ कृष्ण, डॉ सुब्रत, डॉ कृष्णा समेत अन्य चिकित्सक थे.
पैथोलॉजी केंद्र भी रहेंगे हड़ताल पर : बिहार एमाल्टा (ऑल इंडिया मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन) ने कोलकाता हादसे के विरोध में शनिवार को हड़ताल पर रहने की घोषणा की. एमाल्टा प्रमंडलीय सचिव प्रशांत कुमार ने इस घटना की. घोर निंदा की. उन्होंने आइएमए के आंदोलन का समर्थन भी किया.
—————–दोषी को फांसी देने की मांग : सबौर छोटी हाट निवासी सह जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव सुजीत कुमार झा ने कोलकाता की रेजिडेंट महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या की कड़ी निंदा की. सुजीत ने कहा कि इस अपराध को रेयरेस्ट ऑफ रेयर की श्रेणी में रख फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चला कर अभियुक्त को फांसी की सजा दी जानी चाहिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है