जिले का मौसम शुक्रवार को गर्म व ऊमस भरा रहा. अधिकतम तापमान 35 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री रहा. हवा में नमी की मात्रा 90 फीसदी रही. जिले के कुछ हिस्सों में 9.1 मिलीमीटर हलकी बारिश हुई. 5.7 किमी प्रतिघंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 17-21 अगस्त अवधि में मानसून की गतिविधि में कमी के कारण अभी दो-तीन दिनों तक वर्षा की संभावना कम है. जिले में केवल एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है. हालांकि 19 अगस्त के बाद वर्षा में वृद्धि होने का अनुमान है. इस अवधि में मध्यम से घने बादल देखें जा सकते है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 90 से 95 प्रतिशत तथा दोपहर में 40 से 45 प्रतिशत रहने की संभावना है. पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 14-16 किमी प्रति घंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रहेगी. धान की फसल जो 20-25 दिन की हो गई हो, उसमें प्रति हेक्टेयर 30 किलोग्राम यूरिया का उपरिवेशन करें. सब्जियों की नर्सरी में लाही, सफेद मक्खी व चूसक कीड़ों की निगरानी करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है