30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तुर्की में दो घंटे ट्रेन रोकने पर यात्रियों ने किया हंगामा

गुरुवार को आठ घंटे की देरी से चल रही थी ट्रेन

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर आनंद विहार से मुजफ्फरपुर आ रही 05220 को तुर्की में करीब दो घंटे रोक देने पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. गुरुवार को यह गाड़ी पहले से आठ घंटे से अधिक की देरी से चल रही थी. सुबह 8 बजे हाजीपुर से यह खुली थी. वहीं परिचालन से जुड़े रेलकर्मियों ने मुजफ्फरपुर जंक्शन पर प्लेटफार्म खाली नहीं रहने की जानकारी दी. जिसके बाद ट्रेन तुर्की स्टेशन पर रोक दी गयी. काफी देर तक रुकने पर जब ट्रेन नहीं खुली और पीछे से आ रही ट्रेनों को पास कराया जाने लगा तब यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. कुछ देर के लिए स्टेशन पर अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. नाराज यात्रियों ने पौधे लगे कुछ गमलों को भी तोड़ दिया. बाद में स्टेशन प्रबंधक ने यात्रियों को समझाया, तब जा कर मामला शांत हुआ. उनको बताया गया कि 55122 सिवान से समस्तीपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन से मुजफ्फरपुर जा सकते हैं. कुछ लोग पैसेंजर से गए कुछ यात्रियों के पास अधिक सामान था, वे नहीं जा सके. ट्रेन दोपहर के 12.30 बजे के करीब मुजफ्फरपुर पहुंची. ट्रेन में सफर कर रहे अभिषेक कुमार, सूरज कुमार ने बताया एक तो दिल्ली से यह ट्रेन लगातार लेट होती चली गयी. वहीं इस अव्यवस्था को लेकर सभी यात्री काफी परेशान हुए. वहीं इस ट्रेन को रोक कर गरीब रथ एक्सप्रेस, ग्वालियर एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस सहित पांच ट्रेनों को आगे निकाला गया. बता दें कि हाल में ही मुजफ्फरपुर से आनंद विहार नियमित स्पेशल ट्रेन की शुरुआत हुई है. हालांकि आनंद विहार से आने वाली रैक लगातार 8 से 10 घंटे लेट मुजफ्फरपुर पहुंच रही है. शुक्रवार को भी यह ट्रेन 7 घंटे की देरी से सुबह के 7.40 बजे मुजफ्फरपुर पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें