बेतिया. पूर्व मुखिया व ठेकेदार जितेंद्र सिंह हत्याकांड में शेष बचे दो नामजद अभियुक्तों ने भी शुक्रवार को न्यायालय में सरेंडर कर दिया. जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया. इधर सरेंडर कर चुके सभी अभियुक्तों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तैयारी में पुलिस जुट गयी है. एसडीपीओ सदर वन विवेक दीप ने बताया कि जितेंद्र सिंह हत्याकांड में आज अभिषेक राय व विकास ठाकुर ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में सीजेएम ने जेल भेज दिया है. इस तरह से हत्याकांड के नामजद सभी अभियुक्त अब न्यायिक हिरासत में है. अनुसंधान पूर्ण करने के लिए पुलिस इन अभियुक्तों को अब रिमांड पर लेगी. इसके लिए न्यायालय से रिमांड की मांग की जायेगी और इन अभियुक्तों से पुलिस पूछताछ करेगी. ताकि हत्याकांड में विशेष जानकारी हासिल की जा सके. विदित हो कि विगत 5 अगस्त की देरशाम करीब सवा नौ बजे मुफस्सिल थाना क्षेत्रअंतर्गत रेलवे पूर्वी गुमटी पुराना शराब भट्टी के समीप हथियारबंद अपराधियों ने अंधाधुंध गोली बारी कर पूर्व मुखिया व ठेकेदार जितेंद्र सिंह को गोलियों से छलनी कर दिया था. जिससे घटनास्थल पर हीं उनकी मौत हो गयी थी. मामले में मृतक की पत्नी के बयान पर मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें अभिषेक राय समेत सात लोगों को नामजद किया गया है. एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि इसके पूर्व सबसे पहले संदीप कुमार उर्फ संदीप पटेल ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. उसके बाद चार अभियुक्तों आशुतोष राय, अमित तिवारी उर्फ बाबा, भवानी सिंह उर्फ अशोक कुमार सोनी और कमलेश्वर सिंह उर्फ केपी ने न्यायालय में आत्मसर्मपण किया था. आज शुक्रवार को शेष बचे अभिषेक राय एवं विकास ठाकुर ने आत्मसर्मपण कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है