19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या

घटना में प्रयुक्त पिस्टल जब्त, पुलिस छानबीन में जुटी

तरहसी. थाना क्षेत्र के गुरहा गांव के 28 वर्षीय अमीर खान नामक युवक ने पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना गुरुवार की दोपहर करीब 1:30 बजे की बतायी जाती है. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया. इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हथियार खरीद-बिक्री करने का मामला दर्ज किया है. थाना प्रभारी नीरज कुमार के अनुसार मृतक के परिजनों ने बताया है कि युवक ने पत्नी के साथ विवाद में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. घटना में प्रयुक्त पिस्टल जब्त कर लिया है. युवक को अवैध हथियार किसने उपलब्ध कराया. इसकी भी छानबीन की जा रही है.

वज्रपात से युवक की मौत :

पाटन प्रखंड अंतर्गत नावाजयपुर थाना क्षेत्र के महूलिया गांव के 45 वर्षीय रविंद्र साव की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी. वह जंगल से मवेशी चराकर घर लौट रहा था. इसी दौरान जिंजोई नदी के पास हुए वज्रपात की चपेट में आ गया. रात्रि होने के कारण कोई देख नहीं पाया अौर शव नदी में बहते हुए पथलमार पहुंच गया. जिसे कुछ ग्रामीणों ने देखा, तो नावाजयपुर थाना प्रभारी कमल किशोर पांडेय को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है.

17 हजार नकद व मोबाइल की चोरी :

मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार में ठहरे मधु (शहद) कारोबारियों की एक मोबाइल व 17 हजार नकद की चोरी हो गयी. भुक्तभोगी रजना, गुंजन, हरिनंदन छोटे व गुलगुलिया ने बताया कि सभी बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं. पिछले तीन दिनों से गांव में मधु बेचकर रात में साप्ताहिक बाजार के शेड में ठहर जाते थे. इसी दौरान रात्रि में मोबाइल व मधु की बिक्री का पैसा चोरी हो गया. सभी चोर नाबालिग हैं. शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों के प्रयास से मोबाइल बरामद हो गया. घटना में पांच नाबालिग के शामिल होने की बात सामने आयी है. सभी किशुनडीह के बताये गये हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें