12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटनास्थल से अनुपपस्थित थे दो अधिकारी

वाणावर स्थित बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर के समीप बीते दिन हुए हादसे की जांच कमेटी द्वारा गोपनीय रिपोर्ट तैयार कर उसे सरकार को भेजा गया है ताकि हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई हो सके. जानकारी के अनुसार बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर के समीप मची भगदड़ के मामले में 43 पुलिसकर्मियों समेत 50 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

जहानाबाद नगर

. वाणावर स्थित बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर के समीप बीते दिन हुए हादसे की जांच कमेटी द्वारा गोपनीय रिपोर्ट तैयार कर उसे सरकार को भेजा गया है ताकि हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई हो सके. जानकारी के अनुसार बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर के समीप मची भगदड़ के मामले में 43 पुलिसकर्मियों समेत 50 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. भगदड़ में आठ लोगों की मौत हो गयी थी और 16 अन्य घायल हो गये थे. जिला प्रशासन ने घटना के संबंध में सात प्रशासनिक अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चला है कि दो प्रशासनिक अधिकारी अनुपस्थित पाये गये, जिन्हें उस दिन उपस्थित होना चाहिए था. अन्य पांच अधिकारियों को कर्तव्य में लापरवाही के लिए नोटिस दिया गया है. जांच पूरी होने के बाद उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जायेगी. जिन प्रशासनिक अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. जिला पुलिस ने 43 पुलिसकर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा है कि उनकी मौजूदगी के बाद भी यह घटना कैसे हुई. जांच पूरी होने के बाद उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जायेगी. जांच से पता चला है कि मखदुमपुर प्रखंड के बराबर पहाड़ी पर मंदिर के पास फूल विक्रेताओं और कुछ कांवड़ियों के बीच झड़प के बाद भगदड़ मची. जांच में किसी साजिश से भी इंकार नहीं किया गया है. प्रशासन द्वारा बराबर पहाड़ी पर मंदिर परिसर के पूरे क्षेत्र को अब विक्रेता मुक्त क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. जिला पुलिस ने मंदिर परिसर के पास अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है. अप्रिय घटना की स्थिति में मखदुमपुर के पास एक अस्थायी अस्पताल भी खोला गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें