20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएसआर के दायित्व निष्पादन में तेजी लाएं कंपनियां : उपायुक्त

वित्तीय वर्ष 2024–25 के लिए सीएसआर के तहत जिला में किये जाने वाले कार्यों पर चर्चा

बोकारो, डीसी ऑफिस में शुक्रवार को डीसी विजया जाधव ने जिला सीएसआर समिति की बैठक की. वित्तीय वर्ष 21-22, 22- 23 व 23-24 के तहत विभिन्न कंपनी व उद्योगों की कार्य प्रगति की समीक्षा हुई. साथ ही, गत बैठक में समिति की ओर से दिए गए निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार चर्चा हुई. डीसी श्रीमती जाधव ने सभी कंपनियों से सीएसआर को गंभीरता से लेने की अपील की. जिला प्रशासन व समिति की ओर से प्रदत्त कार्य को ससमय पूरा करने को कहा. इस दौरान सीएसआर के तहत हो रहे कार्यों की प्रगति धीमी होने पर डीसी ने नाराजगी जतायी. डीसी श्रीमती जाधव ने गत वित्तीय वर्षों के दौरान सीएसआर के तहत संपन्न कार्यों की क्रमवार प्रस्तुति के आधार पर विस्तार से समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिया. डीसी श्रीमती जाधव ने कंपनी व उद्योगों के प्रतिनिधि व सीएसआर हेड को हर माह संचालित योजनाओं की स्टेटस रिपोर्ट जिला को उपलब्ध कराने को कहा. कंपनियों से पिछले तीन वर्षों की बैलेंस शीट व सीएसआर मद में आवंटन संबंधी प्रतिवेदन जिला सीएसआर कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया.

कंपनियों के कामकाज का लिया जायजा

जिला सीएसआर नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार ने संबंधित कंपनियों के पोषक क्षेत्र अंतर्गत प्रथम चरण में संचालित सरकारी विद्यालयों के 20 हजार बच्चों को गिफ्ट मिल्क योजना (फोर्टिफाइड मिल्क) के तहत दूध उपलब्ध कराने की प्रस्तावित योजना पर जल्द अमल करने को कहा. उन्होंने संबंधित कंपनियों बीएसएल, बीपीसीएल-राधागांव, आइइएल गोमिया, ओएनजीसी बोकारो व अन्य से प्रगति की जानकारी ली. वित्तीय वर्ष 2024–25 के दौरान सीएसआर के तहत जिले में संपन्न कार्यों स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में 115 आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत और उन्नयन, एनीमिया व कुपोषण से लड़ने के लिए बाजरा प्रसंस्करण और पैकेजिंग इकाई की स्थापना, कुपोषण के लिए समुदाय आधारित प्रबंधन (मोबाइल पोषण वैन) की व्यवस्था, खेल के क्षेत्र में बालक आवासीय एथलेटिक्स खेल प्रशिक्षण केंद्र चंदनकियारी में खेल सुविधाओं का विकास करना, शिक्षा के क्षेत्र में कक्षा 05 -12 के छात्रों के लिए मॉडल लैब (रोबोटिक्स, एएल, एसटीईएम, ड्रोन, आईओटी, 3डी प्रिंटिंग और वर्चुअल रियलिटी युक्त) की स्थापना व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में एआर-वीआर आधारित शिक्षा कक्ष की स्थापना आदि पर चर्चा हुई.

इनकी थी उपस्थिति

मौके पर डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद, जिला नजारत उप समाहर्ता वंदना शेजवलकर, एपीआरओ अविनाश कुमार सिंह समेत बीएसएल, डीवीसी, आइईएल, बीपीएससीएल, आइओसीएल, वेदांता (इलेक्ट्रोस्टील), सीसीएल, ओएनजीसी, एचपीसीएल आदि कंपनी के प्रतिनिधि व सीएसआर हेड मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें