गांधीनगर. जरीडीह पूर्वी पंचायत की मुखिया कंचन सिंह ने गुरुवार को जरीडीह बाजार झंडा चौक के समीप पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से बन रहे जलमीनार का निरीक्षण किया. स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी की निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है. निरीक्षण में कंकड़, पत्थर व कोयला मिले बालू में सीमेंट में मिलाकर जलमीनार की ढलाई कार्य होते देख मुखिया कंचन देवी भड़क उठीं और वहां उपस्थित संवेदक के मुंशी को खूब खरीखोटी सुनाई. कहा कि बरसों बाद जरीडीह पूर्वी पंचायत में यहां के जल के संकट को देखते हुए जलमीनार का निर्माण कराया जा रहा है. इसमें किसी प्रकार की अनियमितता जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. कहा कि संवेदक प्राक्कलन के अनुसार कार्य करें. विभाग के अभियंता ने समय-समय पर निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग करने की बात कही थी, लेकिन कार्य में लापरवाही बरती जा रही है, जिसे कोई देखने वाला नहीं है. कहा कि बीच बाजार में जलमीनार का निर्माण हो रहा है. इसलिए इसकी मजबूती का विशेष ख्याल रखना होगा. इस जलमीनार से एक बड़ी आबादी को पानी की आपूर्ति भी की जायेगी. वहां उपस्थित भाजयुमो के प्रखंड अध्यक्ष रॉबिन कसेरा ने कहा कि विभाग के अधिकारी कार्यों पर कड़ी नजर रखें और गुणवत्तापूर्ण कार्य कराएं. जलमीनार मजबूत बनने से यहां पेयजल की समस्या का निदान होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है