जमुआ-देवघर मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के चतरो बरवाडीह मोड़ के पास कांवरियों को ले जा रही बस की चपेट में आ जाने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. घटना में बाइक पर सवार दो अन्य युवक घायल हो गए. मृतक की पहचान बीचकोड़वा (जमुई – बिहार) थाना क्षेत्र के बग्घो गांव निवासी सुखदेव यादव के पुत्र सोनू यादव उर्फ मोतीलाल (22) के रूप में हुई है. वहीं घायलों की पहचान बग्घो गांव के बिक्की कुमार यादव (21) व राजीव रंजन यादव (23) के रूप के रूप में हुई है. देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू, एसआइ गणेश यादव व चतरो एसएसबी कैंप के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी भेजवाया. घायल बिक्की यादव के मुताबिक शुक्रवार की देर शाम चतरो बाजार से खरीदारी कर वे वापस घर लौट रहे थे. इसी क्रम में चतरो बरवाडीह मोड़ के पास बस के चालक ने धक्का मार दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटनाकारक बस कांवरियों को लेकर देवघर से बरही जा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है