आज जिलेभर के चिकित्सक हड़ताल पर रहेंगे. सुबह छह बजे से जिले के सभी सरकारी चिकित्सक अगले 24 घंटे के लिए हड़ताल पर रहेंगे. इस बीच चिकित्सकों द्वारा सरकारी अस्पताल सहित प्राइवेट क्लिनिक में भी तालाबंदी की जाएगी. कोलकाता में हुई घटना के विरोध में देशभर के चिकित्सकों ने इस बंदी का समर्थन किया है. गोड्डा में भी आइएमए दिल्ली के आह्वान पर जिले के सभी चिकित्सकों ने बंद का समर्थन करते हुए आज दिनभर अपने को प्रैक्टिस से अलग रखा है. गोड्डा में आइएमए के डॉ आकाश ने बताया कि आज सिर्फ इमरजेेंसी में चिकित्सक ड्यूटी पर रहेंगे. ओपीडी को बंद किया जाएगा. ओपीडी में किसी भी रोगी को सुबह 6 बजे से अगले दिन रविवार तक सुबह 6 बजे किसी भी मरीज को नहीं देखा जाएगा. फिर दिन के 10 बजे से ओपीडी को चालू कर दिया जाएगा. वहीं जिले के आइएमए के वरीय चिकित्सक डॉ अशोक ने पूरे मामले पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह दुखद है. पूरे देश के चिकित्सकों में इस बात को लेकर उबाल है. जिले के चिकित्सक भी आज पूरे दिन हड़ताल पर रहेंगे. निजी प्रैक्टिस भी बंद करेंगे. साथ ही इस आंदोलन का समर्थन करेंगे. बताया कि तीन दिनों पहले घटना के विरोध में जिले के चिकित्सकों ने कैंडिल मार्च निकाला था. इस पूरे मामले पर जिले के चिकित्सक एकजुट हैं. साथ ही इस घटना के विरोध में गोलबंद होकर अपनी आवाज उठा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है