17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहंडिया पुर्नवास स्थल पर बने पोखर में डूबने से दो बच्ची की मौत

पंचनामा के आधार पर पुलिस ने दोनों शव परिजन को किया सुपुर्द

ललमटिया थाना अंतर्गत राजमहल कोल परियोजना के पुनर्वास स्थल लौंहांडिया के पास तालाब में डूबने से दो बच्ची की मौत हो गयी हैं. दोनो बच्ची लोहंडिया की रहने वाली हैं. एक का नाम अंजू कमारी 12 वर्ष पिता राजेंद्र लोहार एवं नेहा कुमारी 8 वर्ष पिता रामविलास लोहार है. दोनों बच्ची पुनर्वास स्थल के पास बने तालाब में स्नान करने के लिए गई हुई थी . ग्रामीणों ने बताया कि तालाब में एक बच्ची के डूबने पर दूसरे बच्ची उसे बचाने के लिए तालाब में प्रवेश की . फिर दोनों बच्ची तालाब में डूब गई. ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्ची के लाश को तालाब से निकाला गया तथा पुलिस को सूचना दी गई .थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सारी जानकारी हासिल की. परिजन एवं ग्रामीण ने पोस्टमॉर्टम के लिए मना कर दिया. पंचनामा के आधार पर पुलिस दोनों लाश को परिजन को सुपुर्द कर दिया. मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार हेंब्रम ने बताया कि तालाब अत्यधिक गहरा है .पानी भी काफी है .इसलिए अभिभावक को अपने बच्चों को कभी भी अकेले तालाब के पास नहीं भेजना चाहिए. अत्यधिक दुखद दुर्घटना है .उन्होंने मृतक बच्ची के परिवार के घर पहुंच कर सांत्वना दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें