15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभिन्न क्षेत्रों उत्कृष्ट कार्य के लिए कर्मियों को राज्यपाल ने किया सम्मानित

पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में राज्यपाल ने फहराया झंडा, परेड में शामिल हुए स्कूली बच्चे

दुमका. 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले कर्मियों को सम्मानित किया. सभी को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किया गया. इनमें प्लस टू उच्च विद्यालय जामा के शिक्षक रामाकांत कुमार सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुखराली के शिक्षक महादेव ठाकुर, दुमका सदर प्रखंड के बसमत्ता की एएनएम की प्रेमलता मुर्मू, शहरी क्षेत्र की सहिया सीमा कुमारी, मतदान केंद्र उत्क्रमित मतदान केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय पत्ताबाड़ी की बीएलओ सह आंगनबाड़ी सेविका सोनाली मुर्मू, क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक कार्यालय अवस्थित मतदान केंद्र की बीएलओ सह सहायिका नन्ही बेगम, जिला निर्वाचन कार्यालय दुमका के कंप्यूटर ऑपरेटर चंदन ठाकुर, जरमुंडी प्रखंड के कटहरा की सेविका मनिका देवी शामिल थीं. परेड में आइआरबी-वन की महिला प्लाटून को प्रथम पुरस्कार इस बार परेड में जिन तीन प्लाटून को पुरस्कृत किया गया, उनमें आइआरबी-01 जामताड़ा के महिला प्लाटून को प्रथम पुरस्कार, एनसीसी दुमका के बालिकाओं के प्लाटून को द्वितीय पुरस्कार व झारखंड सशस्त्र पुलिस बल-09 साहिबगंज के प्लाटून को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. इसके अलावा पुलिस एकेडमी हजारीबाग की बैंड के साथ-साथ राष्ट्रगान प्रस्तुत करनेवाली गर्ल्स हाइ स्कूल, संत तेरेसा गर्ल्स हाइ स्कूल व डॉन बॉस्को स्कूल की बालिकाओं को भी संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया. वहीं राज्यपाल ने स्वतंत्रता सेनानी के परिजन सरोतिया देवी व परवतिया देवी को भी सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें