23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक शाम शहीदों के नाम व सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कला संस्कृति विभाग की टीम द्वारा एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी.

लखीसराय. शहर के नया बाजार स्थित टाउन हॉल में बुधवार की शाम नशा मुक्त भारत अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कला संस्कृति विभाग की टीम द्वारा एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जलाकर डीएम रजनीकांत, एडीएम सुधांशु शेखर, वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार, गृह विभाग पटना पुलिस से आये राजेश कुमार वर्मा, वरीय उपसमाहर्ता शशि कुमार, डीइओ यदुवंश राम ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया.

उद्घोषक के रूप में शिक्षक सुशांत कुमार, शहर के कवैया रोड निवासी मनोज मेहता व सहयोगी के रूप में प्रधान शिक्षक रामानुज कुमार शामिल थे. निजी एवं सरकारी विद्यालयों की 13 टीम के छात्र-छात्राओं ने काफी बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता दिखायी.कुमार प्रोग्रेसिव विद्यालय ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’, प्लस टू उच्च विद्यालय मानिकपुर ‘डांडिया ड्रिल’, दुर्गा वालिका भारत की बेटी मिक्स सांग्स, प्लस टू उच्च विद्यालय हलसी ‘ए मेरे वतन के लोगों’, डीएवी लखीसराय स्वतंत्रता के लिए बलिदान, कुमार प्रोग्रेसिव विद्यालय ‘बिहू नृत्य असामी नृत्य’, प्लस टू उच्च विद्यालय हसनपुर देशभक्ति नृत्य, लाल इंटरनेशनल से एकल विधा में निर्भय भारत के साथ-साथ मिथिलांचल का पौराणिक लोक गीत नृत्य, एमटी डांस सेंटर एवं संत निरंकारी पब्लिक स्कूल रिकॉर्डिंग डांस, वीडी डैफोडिल्स पचना रोड शिव शंकर भोले भंडारी, बालिका विद्यापीठ नारी सशक्तिकरण, संत माइकल पब्लिक स्कूल सरहद के सैनिकों की कहानी का प्रस्तुति दिया. इसके उपरांत कला संस्कृति विभाग के सौजन्य से पटना से आई टीम द्वारा एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम को लय देते हुए ऐ मेरे वतने के लोगो, मेरा भारत महान सहित कई गीतों की प्रस्तुति दी. नशा मुक्ति अभियान को लय देने को लेकर आयोजित एक शाम शहीदों के नाम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों, उद्घोषक सुशांत कुमार, कार्यक्रम व्यवस्थापक शिक्षक रामानुज सिंह आदि को जिलाधिकारी रजनीकांत ने मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया. इस दौरान शहीदों को समर्पित टिकट का भी वितरण किया गया. 15 अगस्त पर हर वर्ष आयोजित होने वाली स्कूली छात्र छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम को इस वर्ष एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में ही जोड़ दिया गया है.

सूर्यगढ़ा के अंजली कुमारी प्रथम तो हलसी के वैष्णवी को द्वितीय स्थान

लखीसराय. नशा मुक्त भारत अभियान के तहत छात्र एवं छात्राओं के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार 12 अगस्त को सभी शैक्षणिक संस्थानों में कराया गया था. जिसमे सफल प्रतिभागियों को जिलाधिकारी रजनीकांत द्वारा एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल प्रतिभागियों के साथ इन लोगों को भी पुरस्कृत किया गया. यह निबंध प्रतियोगिता दो अलग-अलग कैटेगरी में अलग-अलग विषय पर आयोजित हुआ. प्रतियोगिता में वर्ग 8 से 10 वीं वर्ग तक में प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय सूर्यगढ़ा के 10 वीं की छात्रा अंजलि को प्रथम स्थान तो प्लस टू राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय हलसी के नवमी वर्ग के वैष्णवी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. जबकि प्लस टू आदर्श उच्च विद्यालय तेतरहट के नौवीं के चंदन कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. इधर, 11वीं एवं 12वीं वर्ग में राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय मननपुर के अदिति आनंद पासवान को प्रथम, प्लस टू मेघराज मिश्री प्र उच्च विद्यालय ओलीपुर पिपरिया के पार्वती कुमारी को द्वितीय,प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय सूर्यगढ़ा के अंजलि को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. यह सभी 11वीं के छात्र हैं. आठवीं से दसवीं वर्ग के लिए हुए प्रतियोगिता में राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय मननपुर के 10वीं वर्ग के निक्की कुमारी को चतुर्थ स्थान,प्लस टू मेघराज मिश्री उच्च विद्यालय वलीपुर पिपरिया के नवमी वर्ग के छात्रा खुशी कुमारी को पांचवा स्थान,प्लस टू राजकीय हसनपुर उच्च विद्यालय लखीसराय के 10वीं वर्ग की छात्रा निशा कुमारी को छठा स्थान एवं केआरके उच्च विद्यालय लखीसराय के नवम के छात्र मो शाहनवाज अंसारी को सातवें स्थान पर रहने को लेकर जिलाधिकारी द्वारा नगर भवन में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल प्रतिभागियों के संग इन्हें भी सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया. सामाजिक सुरक्षा कोषांग के निदेशक एवं डीइओ यदुवंश राम से मिली जानकारी के अनुसार सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग भारत सरकार द्वारा 15 अगस्त के अवसर पर नशा मुक्त भारत अभियान चलाया गया है. इसके संदर्भ में सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा यह निबंध प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित कराया गया था. निबंध प्रतियोगिता के विषय को दो भागों में विभक्त किया गया था. वर्ग आठ से 10 के लिए नशा मुक्त भारत का संकल्प एवं 11, 12 के लिए नशीली दवाओं का दुरुपयोग एवं समाज पर इसका दुष्प्रभाव विषय रखा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें