23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कचरा यत्र-तत्र फेंकने से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल पड़ता है प्रभाव: एसडीएम

कचरा यत्र-तत्र फेंकने से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल पड़ता है प्रभाव: एसडीएम

प्रतिनिधि,उदाकिशुनगंज उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के जौतेली पंचायत में लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान के तहत अपशिष्ट कचरा प्रबंधन केंद्र का एसडीएम एसजेड हसन शुक्रवार को उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गांवों को साफ व स्वच्छ रखने के लिए विभिन्न तरह की योजना चलायी जा रही है. ग्रामीणों को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि गांव को साफ रखने के लिए यह जरूरी है कि हम कचरे को एक निश्चित स्थान पर रखें. इससे हमें साफ-सफाई तो मिलेगी ही, गांव में बीमारियों से भी लोगों को राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि कचरा यत्र-तत्र फेंकने से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.इसके कई दुष्प्रभाव होते हैं जो सीधे नहीं दिखते हैं. उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि अपने घर के आगे और गांव को स्वच्छ रखें, सभी लोग घरों के आगे लगे डस्टबिन का ही प्रयोग करें. हमें कचरे को यत्र-तत्र फेंकने की आदत छोड़नी पड़ेगी. मौके पर बीपीआरओ सत्यनारायण रजक ने कहा कि संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत सरकार जब जनता के लिए इतना कुछ कर रही है तो आम जनता का भी कुछ दायित्व बनता है. कचरा जहां भी बिखरा हुआ मिले सभी को एक जगह जमा करें. मुखिया अफसाना बेगम ने कहा गांव व समाज में एक संदेश जाना चाहिए कि कचरा यत्र-तत्र नहीं फेंके. मौके पर बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित, बीपीआरओ सत्यनारायण रजक,मुखिया अफसाना बेगम,मुखिया प्रतिनिधि सिकन्दर अंसारी, पूर्व मुखिया अब्दुल अहद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें