23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Scam in Bihar: फर्जी ट्रेडर्स दुकान खोलकर सरकार को लगाया 3.4 करोड़ का चूना

Scam in Bihar: फर्जी ट्रेडर्स दुकान खोलकर सरकार को लगाया 3.4 करोड़ का चूना. उक्त मामले में कार्रवाई की मांग की. इस पर बाबत थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

Scam in Bihar: मधेपुरा अंचल के राज्यकर सहायक आयुक्त संजीव कुमार ने शंकरपुर थाने में आवेदन देकर कहा कि 14 जून 2024 को किये गये स्थल निरीक्षण में रायभीर पंचायत के एमएस जेके ट्रेडर्स जीएसटीआइएन 10 एचआरवाइपीएस 4860 एलजेडभी पते पर नहीं पाया गया. उक्त प्रतिष्ठान जांच के क्रम में अस्तित्वहीन व फर्जी पाया गया है. इसके प्रोपराइटर का नाम सुशील है.

Scam in Bihar: धोखाधडी करने वालों पर केस दर्ज

अग्रेत्तर जांच के क्रम में यह भी पाया गया कि प्रतिष्ठान द्वारा एफवाई 2023-24 में गलत तरीके से आइजीएसटी के मद में आइटीसी तीन करोड़ चार लाख रुपये को उक्त व्यवसायी के द्वारा पास आउट किया गया है. चार जुलाई 2024 को व्यवसायी का निबंधन रद्द कर दिया गया. राज्य कर अपर आयुक्त (प्रशासन) पूर्णिया प्रमंडल, पूर्णिया पत्रांक 340, पांच अगस्त 2024 उक्त करदाता के विरुद्ध केस दर्ज करने का निर्देश प्राप्त है. उक्त मामले में कार्रवाई की मांग की. इस पर बाबत थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें