12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui News : रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

दोनों पर पहले से भी दर्ज हैं कई मामले

झाझा.

पुलिस ने रंगदारी मांगे जाने के दो आरोपितों को बीचकोड़बा थाना से गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि बीते 12 अगस्त को गादी सिमरिया गांव निवासी दिलीप दास ने मोबाइल से एक लाख 60 हजार रुपये की रंगदारी मांगने की शिकायत को लेकर थाना में आवेदन दिया था. पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के दिशा निर्देश पर एक टीम गठित की गयी. जिसमें झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार के साथ कई पुलिस पदाधिकारियों को रखा गया. तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपितों को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित चकाई थाना क्षेत्र के गादी सिमरिया गांव निवासी शिवशंकर दास जबकि दूसरा आरोपी बिचकोड़बा थाना क्षेत्र के कुशमाहा गांव निवासी कमालुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से रंगदारी मांगे जाने में उपयोग किया गया मोबाइल को भी बरामद किया है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार शिव शंकर दास पर चकाई थाना कांड संख्या 313/23, 343 /23व 348 /23 दर्ज है. जबकि गिरफ्तार कलामुद्दीन अंसारी उर्फ मुंशी मियां पर चगाई थाना कांड संख्या 54/22 व218 /22 अंकित है. उन्होंने बताया कि ट्रक मवेशी लूट कांड में कलामुद्दीन अंसारी जेल काटकर आया है. और फिर से घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया है. बताते चलें गादी सिमरिया गांव निवासी दिलीप दास ने 12 अगस्त को चकाई थाना में आवेदन देते हुए बताया कि दो अलग-अलग समय में एक लाख 60 हजार रुपया की रंगदारी मांगी गयी थी. इसे लेकर आवेदन दिया था. जिसके आलोक में पुलिस ने अनुसंधान करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें