22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएसपी संचालक पर हुई गोलीबारी कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार अपराधी का संबंध कुख्यात अपराधी अमन साहू गिरोह से जुड़ा है. उसपर लूट, डकैती, हत्या, आर्म्स एक्ट, कोल कंपनी के जीएम पर हमला समेत विभिन्न मामले कई थानों में दर्ज है. यह जानकारी शुक्रवार को सरिया एसडीपीओ धनंजय राम, थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने प्रेस कान्फ्रेंस में दी.

सरिया प्रखंड क्षेत्र के औरवाटांड़ गांव में बीते 12 अगस्त को बैंक ऑफ इंडिया के बीसी केशवारी निवासी विश्वनाथ यादव के साथ हुए गोलीबारी व लूटकांड का खुलासा सरिया पुलिस ने कर लिया है. इस कांड में शामिल घटना के मुख्य सरगना साजन उर्फ साहिद अंसारी, रामगढ़ जिला के भुरकुंडा निवासी को पुलिस ने बगोदर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी का संबंध कुख्यात अपराधी अमन साहू गिरोह से जुड़ा है. उसपर लूट, डकैती, हत्या, आर्म्स एक्ट, कोल कंपनी के जीएम पर हमला समेत विभिन्न मामले कई थानों में दर्ज है. यह जानकारी शुक्रवार को सरिया एसडीपीओ धनंजय राम, थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने प्रेस कान्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि इस कांड में अन्तर्राज्यीय गिरोह के तीन मुख्य अपराधी शामिल थे. इसमें से एक का संबंध बिहार के गया. जबकि तीसरे का संबंध विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र का बताया जाता है. अनुसंधान के दौरान पता चला है कि गिरफ्तार अपराधी बीते छह वर्षों से किसी मामले में हजारीबाग जेल में सजा काट रहा था. वहीं इसकी मुलाकात उक्त दोनों अपराधियों से हुई. इसके बाद इन्होंने संयुक्त रुप से अपराध की योजनाएं बनाई. वहीं सीएसपी संचालक से लूट की घटना को अंजाम देने से पूर्व बीते 6 अगस्त, 11 अगस्त और 12 अगस्त को उसकी रेकी कर लूट की योजना का प्लान बनाया था. इसकी पुष्टि लूट की घटना के शिकार हुए विश्वनाथ यादव ने भी की है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि तकनीकी सेल की मदद से पुलिस लगातार अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी अभियान चला रही थी. इसी दौरान गुरुवार को गिरफ्तार अपराधी लूट के पैसे में अपना हिस्सा लेने के लिए बगोदर आने की सूचना मिली. इसके बाद घेराबंदी कर साजन उर्फ साहिद अंसारी को गिरफ्तार किया गया. बताया कि गिरफ्तार आरोपी का संबंध झारखंड-बिहार व यूपी के कुख्यात अमन साहू गिरोह से जुड़ा है. फिलहाल घटना में शामिल अन्य दो अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. उनकी धरपकड़ व लूट की रकम बरामद करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. घटना में प्रयुक्त दो बाइक को भी जब्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें