सिकंदरा.
डीएम राकेश कुमार इन दिनों जनहित के कार्यों को लेकर सुर्खियों में हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ भी उनकी कार्रवाई लगातार जारी है. शुक्रवार को डीएम राकेश कुमार आधार कार्ड बनाने के लिए अवैध राशि मांगने की शिकायत पर लछुआड़ पहुंच गये और आधार ऑपरेटर को अवैध उगाही करने के आरोप में पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. हुआ यूं कि लछुआड़ निवासी विवेक कुमार की पत्नी आरती देवी अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाने लछुआड़ स्थित झारो सिंह पालो सिंह उच्च विद्यालय गयी थी. इस दौरान आधार ऑपरेटर भूल्लो गांव निवासी चिंटू कुमार ने आरती देवी से आधार कार्ड बनवाने के एवज में दो सौ रुपये की मांग की. आरती देवी ने डीएम राकेश कुमार को फोन कर इसकी शिकायत की. शिकायत पर संज्ञान लेते हुए डीएम राकेश कुमार ने कहा कि आधार ऑपरेटर से बात कराओ. आरती देवी ने फोन आपरेटर दिया. ऑपरेटर चिंटू से डीएम राकेश कुमार ने पूछताछ की, तो आधार ऑपरेटर ने इसे मजाक समझा. कहा कि दो सौ रुपये देने के बाद ही आधार कार्ड बनाया जायेगा. इसके बाद आनन-फानन में डीएम राकेश कुमार स्वयं लछुआड़ हाई स्कूल पहुंच गये और ऑपरेटर चिंटू कुमार को पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया. इस संबंध में डीएम राकेश कुमार ने बताया कि लछुआड़ से एक महिला द्वारा फोन कर आधार कार्ड बनवाने के लिए अवैध राशि मांगे जाने की बात कही गयी. इसके बाद लछुआड़ पहुंच कर मामले का सत्यापन किया गया. मामला सही पाये जाने के बाद ऑपरेटर को गिरफ्तार कर लिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है