खगड़िया. सांसद राजेश वर्मा ने बीते गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल में 700 आशा दीदियों के बीच साइकिल का वितरित किया. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना ””””””””आकांक्षी जिला कार्यक्रम”””””””” के अंतर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसका उद्देश्य आशा दीदियों को क्षेत्र भ्रमण में सहूलियत प्रदान करना और ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना है. यह पहल उन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा को और बेहतर बनाएगी. जहां परिवहन सुविधाओं का अभाव है. आशा दीदियों के कार्यों को आसान बनाएगी. सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि खगड़िया जिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का हिस्सा बन रहा है. आशा दीदियों को साइकिल प्रदान करने से न केवल उन्हें काम में सहूलियत होगी. बल्कि यह हमारी ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था को भी सुदृढ़ करेगा. ये दीदियां हमारे ग्रामीण इलाकों की रीढ़ हैं. जो घर-घर जाकर स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देती हैं और देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं. मौके पर सिविल सर्जन अमिताभ सिन्हा, लोजपा के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव, सांसद प्रतिनिधि डॉ. पवन जायसवाल, लोजपा के प्रदेश महासचिव रतन पासवान, रंजन सिंह, मनीष कुमार, रोशन पासवान, एनडीए की वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है