पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के बुदबुद थाना इलाके के देवशाला इलाके में मौजूद एक कारखाने में काम करते समय शुक्रवार को एक श्रमिक की मौत की घटना के बाद कारखाने के श्रमिकों में आक्रोश फैल गया. मृत श्रमिक के शव को कारखाने के मुख्य गेट पर रख कर मुआवजा और मृतक के परिवार को नौकरी की मांग की गयी. इसके कारण कारखाना परिसर में उत्तेजना और तनाव की स्थिति कायम हो गयी. पुलिस ने मृत श्रमिक का नाम सुजीत महतो (30) बताया है. सुजीत मूल रूप से बांकुडा का रहने वाला था. प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों ने मृतक के परिवार को पर्याप्त मुआवजा और कारखाने में सुरक्षा की मांग की. उनकी शिकायत है कि इस तरह का हादसा बार-बार हो रहा है. लेकिन कारखाना प्रबंधन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. श्रमिकों का कहना है कि जब तक अधिकारी उचित मुआवजे का आश्वासन नहीं देंगे तब तक शव को उठाने नहीं दिया जायेगा. इसी मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है. सूचना मिलने के बाद बुदबुद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस स्थिति को शांत करने की कोशिश कर रही है. खबर लिखे जाने तक प्रदर्शन जारी था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है