पानागढ़. कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की घटना के खिलाफ शुक्रवार शाम को पानागढ़ बाजार चौराहे पर उतर कर भाजपा ने जीटी रोड को जाम कर दिया. भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने जम कर प्रतिवाद जताया. गलसी मंडल-छह के भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के पथावरोध से वहां ट्रैफिक जाम लग गया. सूचना पाकर कांकसा थाने की पुलिस वहां पहुंची और प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश करने लगी. उस दौरान भाजपाइयों से पुलिसवालों की धक्का-मुक्की भी हुई. भाजपाइयों ने आरजी कर में हुई ट्रेनी लेडी डॉक्टर की हत्या और फिर बुधवार देर रात महिलाओं के शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान हजारों बदमाशों के उपद्रव के खिलाफ जम कर हल्ला बोला. इन घटनाओं की जिम्मेदारी लेते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग भी की. राज्य सरकार को धिक्कार भी जताया गया. भाजपा नेताओं का आरोप है कि जिस तरह से आरजीकर अस्पताल में वीभत्स घटना के बाद सबूत मिटाने के प्रयास किये गये, वो सभ्य समाज में अस्वीकार्य है. प्रदर्शन के दौरान भाजपा बर्दवान सदर जिला के उपाध्यक्ष रमन शर्मा, मंडल अध्यक्ष परितोष विश्वास, पंचायत सदस्य पंकज जायसवाल समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता सक्रिय रहे. भाजपा नेताओं ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. आरजी कर की मूल घटना के बाद हाइकोर्ट ने बुधवार देर रात किये गये तांडव की भी जांच सीबीआई को सौंप दी है. भाजपा के मुताबिक हाइकोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा है कि यदि राज्य सरकार आरजी कर अस्पताल क्षेत्र में सुरक्षा नहीं दे सकती, तो उस अस्पताल को बंद करके वहां के रोगियों को किसी अन्य हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है