प्रतिनिधि, हुगली ज़िले के विभिन्न हिस्सों में आरजी कर की घटना को लेकर प्रतिवाद जारी है. चंदननगर वूमेंस पॉलीटिकल कॉलेज की छात्राओं ने प्रतिवाद जुलूस चंदननगर स्ट्रैंड पर निकाला. चुंचुड़ा कोर्ट के वकील, लॉ क्लर्क सहित कोर्ट कर्मचारियों ने आरजी कर की निर्मम घटना का प्रतिवाद किया और दुख प्रकट करते हुए “वी वांट जस्टिस “का नारा लगाते हुए रैली निकाली. महिला वकील सौमी अग्रवाल ने स्पीड ट्रेल की मांग करते हुए जल्द से जल्द दोषी को सजा देने की मांग की. भाजपा के सांगठनिक जिला महासचिव सुरेश साव के नेतृत्व में बैंडेल मोड़ जीटी रोड पर पथावरोध किया. इस दौरान पुलिस कर्मियों एसएलकेई साथ धक्का मुक्की हुई. चुंचुड़ा थाना प्रभारी रामेश्वर ओझा, ट्राफिक इंस्पेक्टर मंधाता साव ने प्रदर्शनकारियों को समझा कर शांत करवाया और सड़क से हटा का जाम क्लियर करवाया. मगरा थाना अंर्तगत ईश्वर गुप्ता सेतु के निकट बांसबेड़िया झुलनिया मोड़ पर बीजेपी कार्यकर्ता देवब्रत विश्वास, गणेश गंटाईती सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है