बैरकपुर. कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में लोग सड़कों पर हैं. इधर, घटना की जांच का जिम्मा सीबीआइ को सौंपा गया है. इसी क्रम में गुरुवार दोपहर करीब एक बजे सीबीआइ की विशेष टीम जांच के लिए मृत मेडिकल छात्र के अंबिका मुखर्जी रोड स्थित घर पहुंची. आधे घंटे तक मृतका के परिजनों से बातचीत के बाद सीबीआइ की टीम वहां से चली गयी. केंद्रीय जांच टीम के एक अधिकारी ने कहा कि जांच जारी है. इससे ज्यादा वह कुछ नहीं कह सकते. सीबीआइ की टीम के जाने के बाद मृतका के पिता ने कहा कि वह बेटी की मौत की जांच के लिए घर आये थे. उनके पास जो भी लिखित साक्ष्य थे, उन्हें जांच अधिकारी ले गये. उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जायेगी. इस दौरान उन्होंने आंदोलनकारियों का आभार जताया और कहा कि उनके प्रदर्शन के कारण ही यह मामला सीबीआइ के पास पहुंचा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है