17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

crime news : जल्द ही अब हर पुलिस थाने में होंगी एक महिला पुलिस अधिकारी : डीजीपी

हर रैंक की महिला अधिकारियों के लिए बनाया जायेगा महिला फोरम

वरीय संवाददाता, रांची़ डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि जल्द ही राज्य के हर पुलिस थाना में एक महिला पुलिस अधिकारी तैनात की जायेगी. विभाग इसकी तैयारी कर रहा है. जल्द ही सरकार के स्तर पर इस पर निर्णय लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पुलिस थाने में महिला पुलिस अधिकारी के रहने से किसी भी महिला को अपनी समस्याएं बताने में झिझक नहीं होगी. वे खुलकर अपनी बात रख सकेंगी. इससे महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा मिलेगा. श्री गुप्ता ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में उक्त जानकारी दी. उन्होंने कहा कि झारखंड में पुलिस सेवा से जुड़ी हर रैंक की महिला अधिकारियों के लिए महिला फोरम बनाया जायेगा. यहां महिला पुलिसकर्मी अपनी व्यक्तिगत या आधिकारिक समस्या सामने रख पायेंगी. डीजीपी ने जानकारी दी कि महिला पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि सीएम हेमंत सोरेन व विधायक कल्पना सोरेन शामिल होंगी. पहली बार महिला पुलिस अधिकारी व कर्मियों का राज्य स्तरीय वीमेंस कांफ्रेंस : डीजीपी ने बताया कि 23 व 24 अगस्त को महिला सिपाही से लेकर महिला पुलिस अधिकारियों के दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. झारखंड पुलिस की ओर से ऐसा पहली बार हो रहा है. यह सम्मेलन रांची के डोरंडा स्थित शौर्य सभागार में किया जायेगा. यह महिला पुलिसकर्मियों का कार्यक्रम है. इसमें पुलिस सेवा की सभी रैंक की 200 महिलाएं शामिल होंगी. उन्हें सेवा, सुरक्षा और सम्मान दिया जाये, यह झारखंड सरकार का लक्ष्य है. यह कांफ्रेंस हर वर्ष होगा. कार्यक्रम को लेकर एडीजी प्रशिक्षण सह आधुनिकीकरण सुमन गुप्ता ने बताया कि झारखंड में पहली बार महिला पुलिस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसमें राज्य के सभी 24 जिलों व पुलिस इकाइयों से महिला डेलिगेट्स को बुलाया जायेगा, जो महिलाओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगी. इस दौरान सीएम को महिला पुलिस पदाधिकारी नीतिगत मामलों को लेकर मेमोरंडम सौंपेंगी. राजधानी में पिंक ऑटो को दिया जायेगा बढ़ावा : डीजीपी ने कहा कि राजधानी में पिंक ऑटो को बढ़ावा दिया जायेगा. खासकर स्कूल-कॉलेज, कोचिंग के अलावा वैसी जगह जहां महिलाओं का आना-जाना है. पिंक ऑटो राजधानी में कहीं भी आ-जा सके, इसकी व्यवस्था के लिए रांची के ट्रैफिक एसपी को निर्देश दिया गया है. इसके अलावा राजधानी में जो भी ऑटो का परिचालन हो रहा है, उन पर यह लिखा होगा कि यह ऑटो महिलाओं के लिए सुरक्षित है. 112 क्यूआर कोड अभियान काे मिल रहा है अच्छा रिस्पांस : रांची रेंज के डीआइजी अनूप बिरथरे ने प्रेस वार्ता के दौरान विभाग की ओर से चलाये जा रहे 112 क्यूआर कोड अभियान के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह एक ऐसी सेवा है, जिसमें पुलिस सहायता, अग्निशमन, महिला हेल्पलाइन, मेडिकल इमरजेंसी व किसी भी आपात स्थितियों में शिकायत दर्ज करायी जा सकती है. इससे मदद भी ली जा सकेगी. डायल-112 ऐप को मोबाइल में डाउनलोड किया जा सकता है. पुलिस की ओर से ऑटो, बस, एटीएम व मुख्य स्थानों पर क्यूआर कोड लगाया गया है. इस अभियान काे अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. लोग अब इसका प्रयोग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें