धनबाद.
केंद्रीय सतर्कता आयोग, नई दिल्ली के निर्देश पर बीसीसीएल में 16 अगस्त से 15 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता अभियान चलेगा. इसका उद्देश्य कर्मचारियों को ईमानदारी, सत्यनिष्ठा और नैतिकता को लेकर प्रोत्साहित करना है. इसके लिए सतर्कता विभाग द्वारा शुक्रवार को कोयला भवन में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया, सीवीओ अमन राज, निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय, निदेशक तकनीकी (परिचालन) संजय कुमार सिंह, महाप्रबंधक (सतर्कता) सत्येंद्र कुमार, मुख्य प्रबंधक एनके ठाकुर, प्रबंधक (सतर्कता) रंजन कुमार के अलावा कोयला भवन के सभी एचओडी व जीएम उपस्थित थे. सभी एरिया के जीएम व संबंधित अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे. बीसीसीएल के डीपी मुरली कृष्ण रमैया ने कहा कि जब कोई देखने वाला न हो, तब आप जो करते हैं, वही आपका वास्तविक चरित्र होता है. हमें अपनी कमजोरियों को पहचानकर उन्हें सुधारने का प्रयास करना चाहिए. बीसीसीएल के सीवीओ अमन राज ने अपने कर्तव्यों का ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के साथ निर्वहन करने की प्रतिबद्धता पर बल दिया. निदेशक (तकनीकी) संजय कुमार सिंह, निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय ने भी संबोधित किया. संचालन मुख्य प्रबंधक बीके पंत ने किया. आयोजन में सतर्कता विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा. तीन माह तक होंगे कई कार्यक्रम : तीन माह तक चलने वाले विशेष सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसके तहत बीसीसीएल के महाप्रबंधक (सतर्कता) और संबंधित नोडल अधिकारी विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे. शिकायत सुनवाई केंद्रों की स्थापना, क्विज और वाद-विवाद प्रतियोगिताएं, मानव कल्याण विभाग में प्रशिक्षण कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक व प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण समारोह आदि होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है