उग्र ग्रामीणों ने पंप हाउस के कर्मियों के साथ की धक्का-मुक्की बस्ताकोला. स्थानीय ग्रामीणों ने शुक्रवार को 65 एचपी के पंप से विक्ट्री पहाड़ी बस्ती की जगह अन्यत्र पानी सप्लाई करने के विरोध में बस्ताकोला कोलियरी अंतर्गत विक्ट्री कोलियरी पोखरिया पंंप घर के समक्ष हंगामा किया. इस दौरान पंप घर के कर्मियों को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों का आरोप था कि विक्ट्री क्षेत्र की जगह पंप से अन्य स्थानों पर पिट वाटर सप्लाई की जा रही थी, ग्रामीणों को जब इस बात की भनक लगी तो पहाड़ी बस्ती के ग्रामीण पंप घर पहुंचे व विरोध किया. कर्मियों का कहना था कि विक्ट्री कोलियरी स्थित चानक का सबमर्सेबल पंप जल गया है. ग्रामीणों ने उग्र होकर पंप हाउस में कार्यरत कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी की, जिससे कर्मियों में आक्रोश है. कर्मियों ने पूरे मामले की जानकारी परियोजना पदाधिकारी अजय कुमार को दी. अजय कुमार ने दोनों पक्षों को शांत कर पिट वाटर की आपूर्ति बहाल किये जाने की बात कही. मौके पर गणेश निषाद, नीतीश पासवान, चंदन कुमार, शंकर व्यास, राजा कुमार, फगुनिया देवी, तारा देवी, रेखा देवी, गीता देवी, मुन्नी देवी, मंजू देवी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है