West Bengal News|चकुलिया (पूर्वी सिंहभूम), राकेश कुमार : झारखंड के पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में जंगली हाथी की पीठ में नुकीली मशाल घुस गई. इसकी वजह से वह काफी देर तक दर्द से तड़पता रहा. चिंघाड़ता रहा. अंत में उसकी मौत हो गई. घटना झारखंड की सीमा से सटे झारग्राम की है.
पूर्वी सिंहभूम जिले से सटे झारग्राम राज कॉलेज परिसर में 16 अगस्त (गुरुवार) की सुबह 4 जंगली हाथी घुस गए. हाथियों को देखने के लिए काफी संख्या में लोग भी एकत्रित हो गए. इस बीच एक जंगली हाथी को निशाना बनाकर किसी ने मशाल से हमला कर दिया. मशाल लोहे की नुकीली छड़ की मदद से बनाई गई थी.
अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेंकी गई यह मशाल हाथी की पीठ के बीचोबीच धंस गया. इसके बाद दर्द के मारे हाथी चिंघाड़ने लगा. उसकी चीत्कार से समूचा क्षेत्र गूंज उठा. दर्द से कराहते हाथी ने 17 अगस्त (शुक्रवार) की सुबह दम तोड़ दिया.
जिस मशाल से हाथी पर हमला किया गया, उसका इस्तेमाल आमतौर पर (हुला टीम) क्विक रिस्पांस टीम के द्वारा किया जाता है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसी टीम के किसी सदस्य के हमले से हाथी की मौत हुई है. सूचना पाकर झारग्राम के डीएफओ मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि जो भी इसके लिए जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Also Read
चांडिल में ट्रेन से कट कर हाथी की मौत, इंजन भी क्षतिग्रस्त
लेटेमदा स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर हाथी की मौत, एक दर्जन ट्रेनें रही प्रभावित