Bihar Sports Academy: नालंदा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राजगीर खेल परिसर का निरीक्षण किया. सीएम नीतीश के साथ कई अधिकारी भी मौजूद रहे. नालंदा के मौजूदा सांसद कौशलेंद्र कुमार भी मौजूद थे.
मुख्यमंत्री राजगीर-बिहारशरीफ मुख्य पथ में लंबे अर्से से बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज, राज्य के पहले नवनिर्मित राजकीय खेल अकादमी और निर्माणाधीन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण किया. साथ ही खेल अकादमी के नवनिर्मित भवनों, इंडोर और आउटडोर खेल मैदान आदि का निरीक्षण किया.
विश्व खेल दिवस के मौके पर राज्य के इस पहले खेल अकादमी का उद्घाटन होना तय है.
खेल अकादमी और स्टेडियम का निरीक्षण करने के बाद उनके द्वारा राजगीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में नालंदा जिला में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा की.
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बचे हुए काम को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. इसके लिए गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया.
इस खेल अकादमी में विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए योजना बनाई गई है. इसमें खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए आधुनिक उपकरणों से लैस जिम, खेल के मैदान, और खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था शामिल है. यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैचों की मेजबानी के लिए क्रिकेट स्टेडियम को तैयार किया जा रहा है.
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी खेल मैदानों में हाई मास्क लाइट की व्यवस्था की जाए. इससे खिलाड़ियों को दिन-रात अभ्यास करने में सुविधा होगी.
राजगीर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है. मुख्यमंत्री के राजगीर आगमन और भ्रमण के संभावित स्थलों पर पुलिस- प्रशासन की तैनाती बड़ी संख्या में की गयी है.