Udaipur Violence: राजस्थान के उदयपुर में एक सरकारी स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्र द्वारा ने अपनी क्लास में साथ पढ़नेवाले लड़के पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू घोंपने के बाद पैदा हुए सांप्रदायिक तनाव के बीच जिले के कई इलाकों में शुक्रवार रात से 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा पर बैन लगा दिया गया है. जानें मामले को लेकर क्या है ताजा अपडेट
- उदयपुर के सभी सरकारी और निजी स्कूल में आगामी आदेश तक छुट्टी की घोषणा की गई है.
- पुलिस ने बताया कि हमले में घायल छात्र का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. आरोपी छात्र को हिरासत में लिया गया है. दोनों छात्र नाबालिग हैं. चाकूबाजी में जख्मी बच्चे की किडनी में दिक्कत के बाद इलाज के लिए एक्सपर्ट बुलाए गए.
- उदयपुर जिलाधिकारी अरविंद पोसवाल ने बताया कि कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए उदयपुर शहर और उदयपुर विकास प्राधिकरण क्षेत्र के सभी सरकारी और निजी स्कूल शनिवार से अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है.
- उदयपुर शहर, बेदला, बड़गांव, ब्लीचा, देबारी, एकलिंगपुरा, कानपुर, ढीकली और भुवाना क्षेत्र में शुक्रवार रात 10 बजे से 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद हैं.
Read Also : Udaipur: स्कूल में चाकूबाजी से बिगड़ा माहौल, कई जगह तोड़फोड़ और आगजनी, इंटरनेट सेवा बंद - उदयपुर में शुक्रवार को 10वीं कक्षा के छात्र द्वारा सहपाठी को चाकू घोंपने के बाद सांप्रदायिक तनाव के बीच भीड़ ने कारों में आग लगा दी. भीड़ ने पथराव भी किया. हालात को देखते हुए शहर में धारा-144 लागू कर दिया गया है.
- चाकू से हमला भट्टियानी चोहट्टा स्थित सरकारी स्कूल के बाहर किया गया.
- पुलिस ने बताया कि इस घटना के विरोध में कुछ हिंदू संगठनों के सदस्य शहर के मधुबन इलाके में जमा हुए. भीड़ ने पथराव किया और तीन-चार कारों में आग लगा दी.
- शुक्रवार शाम को तनाव बढ़ने पर बापू बाजार, हाथीपोल, घंटाघर, चेतक सर्किल और आसपास के इलाकों में बाजार बंद कर दिए गए.
- पुलिस के अनुसार, हिंदू संगठनों के लोगों ने बाजारों में दुकानें बंद करवा दीं. कुछ हिंसक तत्वों ने एक शॉपिंग मॉल पर भी पथराव किया, जिसमें दुकानों के कांच के दरवाजे टूट गए.
- सरकारी अस्पताल के बाहर सैकड़ों लोग जमा हो गए और पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्के बल का प्रयोग किया.