21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईएमए कैमूर द्वारा भभुआ सदर अस्पताल के पास चिकित्सकों का प्रदर्शन, 24 घंटे के लिए ओपीडी को रखा बंद…

Bihar Doctors Strike: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए घटना की न्यायिक जांच सहित घटना में संलिप्त दोषियों को सजा देने की मांग को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कैमुर के द्वारा भभुआ के सदर अस्पताल ओपीडी के पास चिकित्सकों द्वारा प्रदर्शन किया गया.

Bihar Doctors Strike: कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में एक सेकंड ईयर की छात्रा के साथ 8 अगस्त को दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई. उसके न्याय के लिए 15 अगस्त को शांतिपूर्ण धरने पर बैठे डॉक्टरों पर जानलेवा हमला और तोड़फोड़ कर दी गई. जिसको लेकर भभुआ जिले के डॉक्टरों में भी उबाल है.

घटना की न्यायिक जांच सहित घटना में संलिप्त दोषियों को सजा देने की मांग को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कैमुर के द्वारा भभुआ के सदर अस्पताल ओपीडी के पास चिकित्सकों द्वारा प्रदर्शन किया गया. बता दें कि सभी मेडिकल संस्थानों में सुबह छह बजे से अगले दिन सुबह छह बजे तक ओपीडी ठप रहा. हालांकि इस दौरान सदर अस्पताल सहित सभी संस्थानों में इमरजेंसी सेवा चालू था.

ये भी पढ़ें: ‘वी वांट जस्टिस, नो सेफ्टी नो ड्यूटी’ से गूंजा बेतिया का जीएमसीएच, IGIMS पटना में इमरजेंसी सेवा भी बंद…

प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों ने क्या कहा?

आईएमए के राज्य सचिव डॉ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 8 अगस्त की सुबह कोलकाता स्थित आर जी कर मेडिकल कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट महिला चिकित्सक की ड्यूटी के दौरान बलात्कार के बाद निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गई. इस घटना से पूरा देश और चिकित्सक समुदाय स्तब्ध है.

पूरे देश के डाक्टरों में उबाल है. चिकित्सकों के सुरक्षा के लिए कठोर मेडिकल प्रोटेक्शन की मांग हमलोग कर रहे हैं. वहीं महिला चिकित्सक डॉक्टर किरण सिंह ने कहा कि डॉक्टरों को सुरक्षा दी जाए.=जो घटना घटी है उस मामले में आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए.

दिल्ली-UP में भारी बारिश, राजस्थान-ओडिशा में अलर्ट, जानें कैसा रहेगा देश का मौसम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें