अकबरपुर. अकबरपुर बाजार स्थित माहुरी वैश्य मंडल में शुक्रवार को ज्योति भदानी के नेतृत्व में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. सभी महिलाएं हरी साड़ी, हरी चुड़िया व हाथों में मेहंदी लगाकर कार्यक्रम में शिरकत की. गणेश व सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ. इसके बाद कार्यक्रम में महिलाओं ने एक से एक नृत्य प्रस्तुत कर समां बांधा दिया. सावन के गीतों की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस दौरान महिलाओं के बीच म्यूजिकल डांस, डांस प्रतियोगिता, खेल का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि माहुरी सामज के अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि सावन हरियाली व जीवन में खुशियों का संदेश देता है. साथ ही कहा कि सावन का महिना सुहागिन महिलाओं के लिए विशेष महत्व है. मौके पर पूर्व पसंस अनिता देवी, माही सेन, मोनी कुमारी, शिल्पा, मोनी देवी, निकिता देवी, शर्मिला देवी, पूजा देवी, अनिता देवी समेत बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है