पाकुड़. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शनिवार को गांधी चौक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया. इस दौरान ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपने जिला कार्यालय से गांधी चौक तक आक्रोश मार्च निकाला. गांधी चौक में रैली पहुंचने के बाद ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया. इस दौरान विद्यार्थी परिषद के प्रांत संगठन मंत्री निलेश कटारिया भी मौजूद थे. कटारिया ने बताया कि पश्चिम बंगाल में लंबे समय से महिलाओं के खिलाफ हिंसा हो रही है. महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले के आरोपी को ममता सरकार बचाने की कोशिश कर रही है. बंगाल में हो रही यह घटनाएं मानवता को शर्मसार करने वाली है.विभाग संयोजक अमित साहा एंव नगर मंत्री हर्ष भगत ने बताया कि मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने एवं देश में महिला सुरक्षा पर कड़े कानून बनाने की मांग को लेकर पाकुड़ अभाविप कार्यालय से गांधी चौक तक आक्रोश मार्च निकाला गया. यदि जल्द से जल्द दोषियों को सजा नहीं होती है तो विद्यार्थी परिषद आगे चरण बढ़ आंदोलन पर बाध्य होगी. मालूम हो कि कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त की रात एक जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी थी. इसे लेकर सभी शहरों में छात्र-छात्राएं एवं सभी डॉक्टर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. मौके पर विकास दास, मान्यता भगत, रानी साहा, मनीषा कुमारी, ईशा सिंह, आलिया खान, श्रेया तिवारी, विशाल यादव, अभिजीत आनंद, दुलाल दास, भारत यादव, कमल किशोर झा एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है