20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में किशोरी की हत्या के मामले में पुलिस की कार्रवाई, आरोपी के घर पर चला बुलडोजर

उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बिहार के मुजफ्फरपुर में भी शनिवार को कार्रवाई की गई. यहां पुलिस ने किशोरी की हत्या के आरोपी के घर पर बुलडोजर चला दिया और घर की कुर्की कर ली गई.

Bihar News: मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी की निर्मम हत्या के केस में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए फरार चल रहे मुख्य आरोपी संजय राय के घर बुलडोजर चलवा दिया, साथ ही घर की कुर्की भी की गई. शनिवार को सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन के नेतृत्व में पुलिस आरोपी के घर पहुंची और घर का सारा सामान कुर्क किया. खिड़की, दरवाजा को जेसीबी से निकाला गया. पुलिस ने फूस व कर्कट के बने घर को जेसीबी से ढाह दिया. कुर्की की सारी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गयी. 

शुक्रवार को इश्तेहार किया गया था चस्पा

इससे पहले शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी के घर पर डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चस्पा किया था और सरेंडर करने की मोहलत दी गयी थी. जब उसने सरेंडर नहीं किया और ना ही पकड़ा गया तो पुलिस ने उसके घर की कुर्की-जब्ती की. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुटी रही. 

कॉल डिटेल्स के आधार पर हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

इधर, किशोरी की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए गठित विशेष टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. विशेष टीम मैनुअल और टेक्निकल इनपुट के आधार पर उनके लोकेशन को ट्रेस करने में जुटी हुई है. पुलिस मृतका, आरोपी और उसकी बड़ी बहन समेत पांच लोगों के मोबाइल का कॉल डिटेल्स और सीडीआर के आधार पर हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: बिहार के पहले राजकीय खेल अकादमी का 29 अगस्त को होगा उद्घाटन, जानें खासियत

मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की नहीं हुई पुष्टि

जिला पुलिस की विशेष टीम को शनिवार को मृत किशोरी का मेडिकल रिपोर्ट मिल गया है. इसमें किशोरी के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है. मृतका के प्राइवेट पार्ट में किसी भी तरह के स्पर्म का स्वाब नहीं मिला है. एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि मृतका का मेडिकल रिपोर्ट मिल गया है. इसमें दुष्कर्म की पुष्टि नहीं है. पुलिस टीम मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. आरोपी के घर की कुर्की भी की गयी है.

ये वीडियो भी देखें: छपरा के अस्पताल में इधर-उधर भटकते दिखे मरीज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें