11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेहल्लुम पर निर्धारित मार्गों से ही निकले ताजिया व अखाड़ा : एसडीओ

. चेहल्लुम व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर शनिवार को सदर अनुमंडल कार्यालय में शांति समिति की बैठक हुई.

प्रतिनिधि, मुंगेर. चेहल्लुम व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर शनिवार को सदर अनुमंडल कार्यालय में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह ने की. बैठक में सदस्यों ने दोनों त्योहारों को भाईचारा के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया. शांति समिति के सदस्यों द्वारा बताया गया कि दिनांक 25 व 26 अगस्त को ताजिया व अखाडा रात्रि में निकाला जायेगा. समिति के सदस्यों द्वारा निर्धारित मार्ग के सड़कों के मरम्मती व सड़क किनारे पेड़ पौधा छटाई का अनुरोध किया. साथ ही पूरबसराय थाना से एक नंबर ट्रैफिक तक पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था करने का अनुरोध किया. एसडीओ ने सड़कों की मरम्मती व सड़क किनारे पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था, सड़क किनारे पेड़ पौधों की छटाई, पेयजल की व्यवस्था के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया. एसडीओ ने बताया कि ड्रोन कैमरा से शरारती तत्वों पर नजर रखी जायेगी. जबकि जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा और दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. उन्होंने सदस्यों से अपील किया कि खतरनाक अखाड़ा, (आग, मरकरी) जिससे जान व आम जनों की क्षति पहुंचे का प्रयोग पूर्णतः वर्जित रखे. डीजे और साउंड बाक्स का प्रयोग नहीं करे. जबकि ताजिया व अखाड़ा निर्धारित मार्गों से ही गुजरे इसका विशेष ख्याल रखे. बैठक में यातायात डीएसपी प्रभात रंजन, प्रशिक्षु डीएसपी अभिषेक कुमार, सदस्य जफ़र अहमद, मो. फैसल अहमद रूमी, मो. परवेज चांद, राजेश कुमार दास, बडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें