25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निबंध लेखन में अनुराग, अनुष्का व अनुप्रिया ने मारी बाजी

उत्थान संस्थान की ओर से निबंध लेखन और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें कक्षा 7 से 10 तक के सीबीएसइ व आइसीएसइ माध्यम छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

जामताड़ा. स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में उत्थान संस्थान की ओर से निबंध लेखन और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें कक्षा 7 से 10 तक के सीबीएसइ व आइसीएसइ माध्यम छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. संस्थान के निदेशक अरूप मित्रा ने विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को मेमेंटो व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. निबंध लेखन के सीनियर ग्रुप कक्षा 9 से 10 में अनुराग आदित्य प्रथम, अनुष्का आर्यन द्वितीय तथा अनुप्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. जूनियर ग्रुप निबंध लेखन में कक्षा 7 से 8 में आर्यमान पाल ने प्रथम, सिद्धार्थ द्वितीय तथा खुशी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. क्विज में सीनियर ग्रुप में कुणाल कुमार ने प्रथम, मानसी दत्ता ने द्वितीय तथा अनुष्का आर्यन, अनुप्रिया राय, मनीष दुबे ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं जूनियर ग्रुप क्विज में सिद्धार्थ कुमार ने प्रथम, प्रियांश कुमार राय ने द्वितीय तथा पुबिता हांसदा, जस्मीन टुडू, अभिजीत पाल और नील मजूमदार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. उत्थान के निदेशक अरूप मित्रा ने कहा कि भारत का भविष्य छात्र छात्राएं हैं. उनके दक्ष होने से ही देश भारत विकसित होगा. विद्यार्थियों में शुभम, पूर्णवरत, रिद्धि, अंशु, दियाश आदि छात्र छात्राओं ने हिंदी और अंग्रेजी में स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति से ओत प्रोत भाषण दिया. विज्ञान शिक्षक ब्योमकेश ने शिक्षित भारत को विकसित भारत का आधार बताया. कहा कि भारत को आगे ले जाने के लिए युवाओं को विज्ञान के क्षेत्र में मेहनत और अनुसंधान करने की आवश्यकता है. मौके पर कन्हैया कुमार, विकास मिश्रा, कौशिक मित्रा, काजल दत्ता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें