लखीसराय. कला संस्कृति एवं युवा मंत्रालय के अधीन बिहार विरासत समिति के कार्यपालक निदेशक सुजीत नयन ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित लाली पहाड़ी का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने लाली पहाड़ी के खुदाई स्थल पर चल रहे संरक्षण कार्य का जायजा भी लिया. इस दौरान कार्य ससमय संपादित करने के लिए कार्य में लगे संवेदक को दिशा-निर्देश भी दिया. बता दें कि विगत 25 नवंबर 2017 से लाली पहाड़ी पर बौद्ध महाविहार को लेकर तीन वर्षों तक खुदाई में वृहद बौद्ध महाविहार का भग्नावेश निकल कर सामने आया था. जिसके बाद इसे संरक्षित करे की मांग उठने लगी थी. वहीं विगत महीने से लाली पहाड़ी के संरक्षित करने का कार्य प्रारंभ किया गया. वहीं बिहार विरासत समिति के कार्यपालक निदेशक का पदभार संभालने के बाद सुजीत नयन ने लाली पहाड़ी का निरीक्षण कार्य संरक्षण कार्य का जायजा लिया. नयन के साथ समिति के पदाधिकारी कांति पवना एवं मृणाल शेखर भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है