24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता की घटना के विरोध में जिले में स्वास्थ्य सेवा ठप रही

कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या की घटना के विरोध में शनिवार को जिले भर में स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह ठप रही.

लातेहार. कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या की घटना के विरोध में शनिवार को जिले भर में स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह ठप रही. सदर अस्पताल के अलावा प्रखंड के सभी स्वास्थ्य केंद्र व निजी अस्पताल में ओपीडी सेवा बंद रही है. हालांकि इमरजेंसी सेवा बहाल थी. आइएमए के आह्वाण पर उक्त आंदोलन किया गया है. मौके पर आइएमए के जिलाध्यक्ष डऍ एसपी शर्मा ने कहा कि 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी के दौरान महिला डॉक्टर के साथ अमानवीय व्यवहार कर उनकी नृशंस हत्या कर दी गयी थी. उक्त घटना के बाद से चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों मे डर का माहौल बना हुआ है. हम अपनी सुरक्षा को लेकर भयभीत हैं. सेवा निवृत्त सिविल सर्जन सह तापा लाइफ लाइन अस्पताल के संचालक डाॅ सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि राज्य सरकार का अपराधियों को खुलेआम समर्थन मिल रहा है, जो दुख और चिंता की बात है. कोलकाता की घटना ने स्वास्थ्य विभाग में दिन-रात काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. ज्ञात हो कि शुक्रवार को जिले के चिकित्सकों ने कोलकाता में हुई घटना के विरोध में काला बिल्ला लगा कर काम किया था. इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ अवधेश सिंह, डाॅ श्रवण कुमार, डाॅ शोभना टोप्पो, डाॅ विवेक विद्यार्थी, वेद प्रकाश समेत कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

बालूमाथ सीएचसी में ओपीडी सेवा ठप रही

बालूमाथ. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत चिकित्सकों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने शनिवार को ओपीडी सेवा ठप रखी. डॉ अमरनाथ प्रसाद ने बताया कि जेएसएचएसए के आह्वान पर ओपीडी सेवा ठप की गयी है. हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवा अन्य दिनों की तरह चालू रही. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रकाश बड़ाइक ने बताया कि बंगाल में जिस तरह महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना को अंजाम दिया है, वह देश को शर्मसार करनेवाली घटना है. हम सभी स्वास्थ्य कर्मी घटना की निंदा करते हैं. सरकार से प्रोटेक्शन की मांग को लेकर पूरे देश में हड़ताल का आह्वान किया गया था. इसके समर्थन में बालूमाथ में भी ओपीडी सेवा ठप रही. इस अवसर पर डॉ अलीशा टोप्पो, डॉ सुरेंद्र कुमार, एएनएम रीता टोप्पो, बसंती कुमारी, स्वास्थ्य कर्मी पंकज कुमार, मृत्युंजय कुमार, गंगोत्री देवी, चमेली देवी, मो अफरोज, मो मजहर सबीना, सायरा, सुशीला देवी, रघु गंझू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें